लखनऊ: यूपी समेत नौ राज्यों व तीन केंद्र शासित प्रदेशों मे मतदाता सूचियों को अपडेट करने के लिए 'विशेष गहन पुनरीक्षण' (SIR) प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। सात फरवरी 2026 को फाइनल मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ यह प्रक्रिया पूरी होगी। बिहार के बाद SIR का यह दूसरा चरण है। बिहार के SIR पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई भी चल रही है।   
   
वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान का सबसे अहम चरण आज से शुरू होगा। बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अगले एक महीने तक वोटर से संपर्क कर उन्हें गणना फॉर्म की दो कॉपी उपलब्ध करवाएंगे। जरूरी विवरण भरवाने के बाद उसकी एक कॉपी जमा करेंगे। यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी।
     
चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में 22 साल बाद SIR हो रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि BLO जो गणना फॉर्म लेकर आएंगे, उसमें वोटर का नाम, इलेक्टर फोटो आईडेंटिटी कार्ड (EPIC) नंबर, भाग संख्या, क्रम संख्या एवं विधानसभा का नाम एवं राज्य का विवरण और फोटो पहले से होगा।
     
वोटर अगर फोटो अपडेट करवाना चाहता है तो उसमें नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा कर सकता है। इसके अलावा गणना फॉर्म में जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पिता/अभिभावक, माता का नाम, उनका EPIC नंबर (अगर हो तो), शादीशुदा हैं तो पति या पत्नी का नाम व EPIC नंबर (अगर हो तो) भरना होगा।
   
इसके अलावा 2003 में हुए SIR के दौरान वोटर लिस्ट में नाम का विवरण भी देना होगा। इसमें वोटर का नाम, EPIC नंबर (अगर हो तो), संबंधी का नाम व संबंध, जिला, राज्य, विधानसभा, भाग संख्या, क्रम संख्या शामिल है। गणना फॉर्म के दौरान कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। बाद में जब निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दस्तावेज मांगेंगे तब उसे उपलब्ध करवाना होगा।
  
वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान का सबसे अहम चरण आज से शुरू होगा। बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अगले एक महीने तक वोटर से संपर्क कर उन्हें गणना फॉर्म की दो कॉपी उपलब्ध करवाएंगे। जरूरी विवरण भरवाने के बाद उसकी एक कॉपी जमा करेंगे। यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी।
चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में 22 साल बाद SIR हो रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि BLO जो गणना फॉर्म लेकर आएंगे, उसमें वोटर का नाम, इलेक्टर फोटो आईडेंटिटी कार्ड (EPIC) नंबर, भाग संख्या, क्रम संख्या एवं विधानसभा का नाम एवं राज्य का विवरण और फोटो पहले से होगा।
वोटर अगर फोटो अपडेट करवाना चाहता है तो उसमें नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा कर सकता है। इसके अलावा गणना फॉर्म में जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पिता/अभिभावक, माता का नाम, उनका EPIC नंबर (अगर हो तो), शादीशुदा हैं तो पति या पत्नी का नाम व EPIC नंबर (अगर हो तो) भरना होगा।
इसके अलावा 2003 में हुए SIR के दौरान वोटर लिस्ट में नाम का विवरण भी देना होगा। इसमें वोटर का नाम, EPIC नंबर (अगर हो तो), संबंधी का नाम व संबंध, जिला, राज्य, विधानसभा, भाग संख्या, क्रम संख्या शामिल है। गणना फॉर्म के दौरान कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। बाद में जब निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दस्तावेज मांगेंगे तब उसे उपलब्ध करवाना होगा।
You may also like

5 November 2025 Rashifal: इस राशि की महिलाओं को बिजनेस में मिलेगी सफलता, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन

Ranji Trophy: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल की जोरदार तैयारी, रणजी ट्रॉफी में ठोका एक और शतक

यूपी में नॉन-हाइब्रिड धान कुटाई में 1 प्रतिशत की रिकवरी छूट, 15 लाख किसानों को फायदा : सुरेश खन्ना

शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान नहीं, चरित्र और समाज सेवा की भावना भी होनी चाहिए: राष्ट्रपति

कमर और लंबाई का अनुपात बताएगा दिल की बीमारी का सही खतरा, नए शोध में खुलासा




