बड़वानी: सतपुड़ा की दुर्गम वादियों, पहाड़-नदियों से घिरे मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में इन दिनों 'ग्रीन कमांडो अभियान' की काफी चर्चा हो रही है। कहीं पैदल तो कहीं उंची पहाड़ी को पार कर तो कहीं विशाल फैलाव वाली नदियों को पार कर ग्रीन कमांडो अंदरूनी जनजातीय गांवों के घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं।
जानकारी अनुसार मप्र के बड़वानी जिले में सेवा पखवाड़े में अनुपम नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं से दूर जनजातीय लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करने का 'ग्रीन कमांडो अभियान' आरम्भ किया गया है। स्वास्थ्य अमले के 136 दलों ने सतपुड़ा की पहाड़ियों और नदियों को बोना साबित कर 'हर घर फलिये' तक अपनी दस्तक दी। बड़वानी जिले में रोसर सेक्टर में कई फलिये है, जहां आलीराजपुर जिले के ककराना से बोट के माध्यम से दल सेमलेट ग्राम पंचायतों में पहुंचा।
4510 घरों में पहुंचे 136 ग्रीन कमांडो दल
'ग्रीन कमांडो अभियान' में कुल 4510 घरों तक स्वास्थ्य विभाग के 136 अमले द्वारा कुल 12 हजार 643 स्वास्थ्य जांचे की गई। इस दौरान अमले ने 84 पीडब्ल्यूडी, 290 एएनसी चेकअप, 4676 हीमोग्लोबिन स्क्रीनिंग, 3960 सिकल सेल जांच, 712 टीबी की जांच, 2921 एनसीडी की जांच, 80 एमसीपी कार्ड वितरण 50 सेम व मेम बच्चों को चिन्हित किया गया।
पहाड़ और नदियां सबसे बड़ी चुनौती, वोट पहुंचे
ग्रीन कमांडो अभियान में सबसे बड़ी चुनौती क्षेत्र में पहाड़िया और बड़ी नदिया रही है, इसके लिए प्रशासन ने बोट के माध्यम से ऐसे क्षेत्र में दस्तक दी। रोसर सेक्टर के सेमलेट पंचायत के करही, पटेल फलिया, धजारा, आश्रम फलिया, कोट बांधनी और भादल पहुंचने के लिए आलीराजपुर जिले में नर्मदा तट पर बसे ककराना गांव से पहुंचे। अभियान की शुरुआत सुबह 7 बजे जिला मुख्यालय से राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी और कलेक्टर जयति सिंह, संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जानकारी अनुसार मप्र के बड़वानी जिले में सेवा पखवाड़े में अनुपम नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं से दूर जनजातीय लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करने का 'ग्रीन कमांडो अभियान' आरम्भ किया गया है। स्वास्थ्य अमले के 136 दलों ने सतपुड़ा की पहाड़ियों और नदियों को बोना साबित कर 'हर घर फलिये' तक अपनी दस्तक दी। बड़वानी जिले में रोसर सेक्टर में कई फलिये है, जहां आलीराजपुर जिले के ककराना से बोट के माध्यम से दल सेमलेट ग्राम पंचायतों में पहुंचा।
4510 घरों में पहुंचे 136 ग्रीन कमांडो दल
'ग्रीन कमांडो अभियान' में कुल 4510 घरों तक स्वास्थ्य विभाग के 136 अमले द्वारा कुल 12 हजार 643 स्वास्थ्य जांचे की गई। इस दौरान अमले ने 84 पीडब्ल्यूडी, 290 एएनसी चेकअप, 4676 हीमोग्लोबिन स्क्रीनिंग, 3960 सिकल सेल जांच, 712 टीबी की जांच, 2921 एनसीडी की जांच, 80 एमसीपी कार्ड वितरण 50 सेम व मेम बच्चों को चिन्हित किया गया।
पहाड़ और नदियां सबसे बड़ी चुनौती, वोट पहुंचे
ग्रीन कमांडो अभियान में सबसे बड़ी चुनौती क्षेत्र में पहाड़िया और बड़ी नदिया रही है, इसके लिए प्रशासन ने बोट के माध्यम से ऐसे क्षेत्र में दस्तक दी। रोसर सेक्टर के सेमलेट पंचायत के करही, पटेल फलिया, धजारा, आश्रम फलिया, कोट बांधनी और भादल पहुंचने के लिए आलीराजपुर जिले में नर्मदा तट पर बसे ककराना गांव से पहुंचे। अभियान की शुरुआत सुबह 7 बजे जिला मुख्यालय से राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी और कलेक्टर जयति सिंह, संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
You may also like
कक्षा सात की छात्रा बनी एक दिन की प्रधानाध्यापक
राजस्थान में मिला 'White Gold' का खजाना, बैटरी से लेकर हाई-टेक इंडस्ट्री तक होगा बड़ा फायदा
20 साल बाद टूटेगा इंतजार राजस्थान के इस जिले में एक बार फिर जलेगा रावण, जाने 2006 से क्यं लगी थी परंपरा पर रोक ?
जयपुर को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा! CM भजनलाल ने किए 450 करोड़ के विकास कार्यों का ऐलान, यातायात व्यवस्था होगी मजबूती
"OG Box Office" 5 दिन में Pawan Kalyan की फिल्म का बड़ा धमाका, 250 करोड़ का बजट एक दिन में होगा वसूल, जानें कैसा है Jolly LLB 3 का हाल?