Next Story
Newszop

अमरोहा: प्लॉट बेचने पर विवाद, शिक्षामित्र पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, पति पर एफआईआर

Send Push
शादाब रिजवी, अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से पत्नी को जिंदा जलाए जाने का मामला सामने आया है। अमरोहा जिले के जोया ब्लॉक के शेखूपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत दीप्ति ने शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। आरोप है कि दीप्ति को उनके पति राजीव ने प्लॉट बेचने के विवाद में पेट्रोल डालकर जला दिया था। डिडौली कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



क्या है पूरा मामला?पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक दीप्ति की शादी संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के गांव भंडा निवासी राजीव कुमार से हुई थी। दीप्ति के पिता समरेश पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि राजीव शराब पीने का आदी था। वह नशे में दीप्ति के साथ मारपीट करता था। दीप्ति के नाम डिडौली, अमरोहा और ढवारसी में तीन प्लॉट थे।



ससुराल वाले इन प्लॉट को बेचने का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि बीते रविवार रात करीब एक बजे राजीव ने दीप्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था। बचाने की कोशिश कर रही बेटी गनुराज को भी राजीव ने जलाकर मारने की धमकी देकर चुप कर दिया था।



बेटी ने दी जानकारीगनुराज ने किसी तरह अपने मामा को कॉल कर घटना की जानकारी दी। जब तक मायके वाले पहुंचे, दीप्ति काफी झुलस चुकी थी। उन्होंने गंभीर रूप से झुलसी दीप्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से पहले मुरादाबाद और फिर मेरठ रेफर कर दिया गया। बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।



शनिवार दोपहर को उपचार के दौरान दीप्ति की मौत हो गई। मृतका दीप्ति के पिता ने डिडौली थाने में पति, ससुर, जेठानी, जेठ, दो ननद और ननदोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

Loving Newspoint? Download the app now