मुंबई : मुंबई पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से कथित दुर्व्यवहार के मामले में ओशिवारा पुलिस स्टेशन के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया और पांच अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना तब हुई जब बजरंग दल के जिला संयोजक शंकर उर्फ रुशव जाधव अपने 15 से 20 कार्यकर्ताओं के साथ जोगेश्वरी में एक महिला से कथित दुर्व्यवहार की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया।
कार्यकर्ता शिकायत के लिए थाने पहुंचे थे
पुलिस के आदेश के अनुसार, जब बजरंग दल के कार्यकर्ता जोगेश्वरी की एक महिला से कथित तौर पर दुर्व्यवहार की शिकायत के लिए थाने पहुंचे थे तो उनको एक सीनियर अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके बाद भी कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन के अंदर और प्रवेश द्वार पर खड़े रहे। आरोप है कि इस दौरान पांच पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं पर चिल्लाया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
पुलिस के दो अधिकारी सस्पेंड
मुंबई पुलिस के आदेश के अनुसार, पुलिसकर्मियों के व्यवहार से पुलिस बल की छवि खराब हुई है। जोनल डीसीपी के आदेश में कहा गया है कि ओशिवारा पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर रमेश केंगर, सब-इंस्पेक्टर गणेश गायके, सब-इंस्पेक्टर बाबू तोत्रे, सब-इंस्पेक्टर दीपक बर्वे और सब-इंस्पेक्टर अजीम जरी के खिलाफ जाएगी और सात दिनों के भीतर डीसीपी जोन IX कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि जांच लंबित रहने तक पांच में से दो अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
You may also like

कानपुर में CSJMU की 2 छात्राएं दो दिनों से लापता, अब तक नहीं मिला सुराग, पुलिस ने किया पांच टीमों का गठन

दिल्ली ब्लास्ट: मरने वाले 8 लोगों में 1 यूपी का, 20 घायलों में 3 UP के लोग, अलग-अलग अस्पताल में भर्ती

किसानों को रबी फसलों के लिये मिले पर्याप्त पानी : मंत्री सिलावट

हो जाएंˈ सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोज खिलाई जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल﹒

एंटोनियो नेटो ने अंगोला के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : राष्ट्रपति मुर्मू




