बलरामपुर: अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से जुड़े कई खुलासे हुए हैं। पता चला है कि उसने अपने नाती की सगाई नीतू उर्फ नसरीन की 18 साल की बेटी सबीहा से करवाई थी। सबीहा का नाम पहले समाले था। बाद में उसका भी धर्म परिवर्तन करा दिया गया।
छांगुर के करीबी बब्बू खान की मानें तो दहेज में नीतू ने पांच करोड़ रुपये का शो रूम बनवाकर दिया है। इसी अगस्त में निकाह होने वाला था जिसकी तैयारियां हो रही थीं। फिलहाल सबीहा अपने अन्य घरवालों के साथ लखनऊ के खुर्रमनगर स्थित आवास पर रह रही है।
Video गोंडा में भी छांगुर बाबा की पैठछांगुर बाबा और नीतू को रिमांड पर लेकर यूपी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। पता चला है कि छांगुर बाबा स्मार्टफोन यूज नहीं करता था। उसके पास कीबोर्ड वाला छोटा फोन ही रहता था। बलरामपुर के अलावा गोंडा में भी अवैध परिवर्तन गैंग की जड़ें गहरी बताई जा रही हैं। धानेपुर क्षेत्र के रेतवागाड़ा में छांगुर बाबा की पैठ बनाई जा रही है। एटीएस इस बारे में जानकारी जुटा रही है।
Video 50 इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुके हैं गिरोह के सदस्यआपको बता दें कि छांगुर बाबा का नेटवर्क उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा से लेकर कई राज्यों में फैला हुआ है। नेपाल, दुबई समेत कई देशों भी इस गिरोह का प्रभाव है। गिरोह के सदस्य करीब 50 इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि करोड़ों का फंड इन देशों से छांगुर और नीतू के बैंक खातों में आता है।
छांगुर के करीबी बब्बू खान की मानें तो दहेज में नीतू ने पांच करोड़ रुपये का शो रूम बनवाकर दिया है। इसी अगस्त में निकाह होने वाला था जिसकी तैयारियां हो रही थीं। फिलहाल सबीहा अपने अन्य घरवालों के साथ लखनऊ के खुर्रमनगर स्थित आवास पर रह रही है।
Video गोंडा में भी छांगुर बाबा की पैठछांगुर बाबा और नीतू को रिमांड पर लेकर यूपी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। पता चला है कि छांगुर बाबा स्मार्टफोन यूज नहीं करता था। उसके पास कीबोर्ड वाला छोटा फोन ही रहता था। बलरामपुर के अलावा गोंडा में भी अवैध परिवर्तन गैंग की जड़ें गहरी बताई जा रही हैं। धानेपुर क्षेत्र के रेतवागाड़ा में छांगुर बाबा की पैठ बनाई जा रही है। एटीएस इस बारे में जानकारी जुटा रही है।
Video 50 इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुके हैं गिरोह के सदस्यआपको बता दें कि छांगुर बाबा का नेटवर्क उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा से लेकर कई राज्यों में फैला हुआ है। नेपाल, दुबई समेत कई देशों भी इस गिरोह का प्रभाव है। गिरोह के सदस्य करीब 50 इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि करोड़ों का फंड इन देशों से छांगुर और नीतू के बैंक खातों में आता है।
You may also like
लखनऊ में सात साल की बच्ची की हत्या, पत्नी ने पति पर लगाया आरोप
महाकाल सवारी में जेबकट और मोबाइल चोर गिरोह के 03 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व नगदी बरामद
राजगढ़ः युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु
जुलाई में कितना बढ़ेगा DA? 2%, 3% या 4% – जानिए सैलरी पर कितना पड़ेगा असर!
मध्य प्रदेश : कांग्रेस को चुनाव के समय ही आती है पिछड़ों की याद- मंत्री लखन पटेल