Next Story
Newszop

उत्तरकाशी में अब जिंदगियां बचाने की जंग! प्रलय के बीच उतरे सेना के जवान, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन का लाइव वीडियो

Send Push
देहरादून: 5 अगस्त की दोपहर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आई प्रलय ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया। कुदरती कहर से अंजान लोग जब मौसम का आनंद ले रहे थे, तो अचानक एक बादल फटा और पहाड़ के ऊपर से पानी के साथ बहकर आए मलबे ने उत्तरकाशी के धराली गांव को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में घर और दुकानें इस मलबे में दफन हो गए। ना जाने कितनी जिंदगियां मौत के मुंह में समा गईं। अभी तक की रिपोर्ट में 4 लोगों की मौत बताई गई है। साथ ही 9 सैनिक भी लापता बताए जा रहे हैं।



राहत और बचाव के लिए भारतीय सेना सहित आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पत्थरों और मलबे के बीच से जिंदगियों को बचाने में जुट गई हैं। हर्षिल के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। सभी टीमों की तरफ से हर्षिल के पास एक अस्थाई पुलिया तैयार की गई है, ताकि आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। देखिए वीडियो-





सरकार की तरफ से राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस, भारतीय सेना, आईटीबीपी, फायर डिपार्टमेंट, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मैदान में उतार दिया गया है। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल और आपदा राहत टीमों को धराली गांव के लिए रवाना किया गया है। हालांकि, खराब मौसम और कई जगहों पर हाईवे टूटने की वजह से टीमों को मौके पर पहुंचने में वक्त लग रहा है।



उत्तरकाशी में आपदा से प्रभावति हिस्सों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए पुलिस के सीनियर अफसरों और विशेष टीमों की तैनाती की गई है। धराली गांव के लिए दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी सीएम सहित पुलिसकर्मियों की टीम भेजी गई है। इससे पहले मंगलवार को ही सरकार की तरफ से तीन आईएएस अधिकारियों अभिषेक रुहेला, मेहरबान सिंह बिष्ट और गौरव कुमार को भी राहत कार्यों में समन्वय बनाए के लिए नियुक्त किया गया था।

Loving Newspoint? Download the app now