अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में धर्म परिवर्तन की घटना सामने आने के बाद अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन ले लिया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी गरीब हिंदू महिलाओं और पुरुषों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन और भय दिखाने धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश कर रहे थे।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थी पुलिस
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि नैनापुर गांव के लोगों को प्रलोभन देकर अवैध धर्मांतरण करवाने की जानकारी मिली थी। इसे लेकर परिवाद दर्ज करवाई गई थी। एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गंभीरता देखते हुए मौके पर पहुंची थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका और वृताधिकारी लक्ष्मणगढ कैलाश जिन्दल के निकटतम सुपरविजन में बडौदामेव पहुंची थी। यहां जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों द्वारा हिन्दू धर्म के विरुद्ध गलत बातें सिखाई जा रही थीं। गवाहों के बयाना, जब्त की गई पेन ड्राइव और धर्म प्रचार-प्रसार सामग्री के आधार पर जुर्म प्रमाणित पाया गया। इसी आधार पर पांच व्यक्तियों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के तार अलवर, मुरादाबाद उत्तरप्रदेश और जयपुर तक से जुड़े हुए हैं। आरोपी प्रशान्त जाटव (25) बहाला थाना एमआईए अलवर, रामनारायण बैरवा (48) व महेश मेघवाल (24) मालाखेडा अलवर, केशव वैदादा (39) जगतपुरा जयपुर और रोहित जाटव (25) पेगम्बरपुर थाना कांठ मुरादाबाद उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके पीछे की फंडिंग या संगठन की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थी पुलिस
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि नैनापुर गांव के लोगों को प्रलोभन देकर अवैध धर्मांतरण करवाने की जानकारी मिली थी। इसे लेकर परिवाद दर्ज करवाई गई थी। एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गंभीरता देखते हुए मौके पर पहुंची थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका और वृताधिकारी लक्ष्मणगढ कैलाश जिन्दल के निकटतम सुपरविजन में बडौदामेव पहुंची थी। यहां जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों द्वारा हिन्दू धर्म के विरुद्ध गलत बातें सिखाई जा रही थीं। गवाहों के बयाना, जब्त की गई पेन ड्राइव और धर्म प्रचार-प्रसार सामग्री के आधार पर जुर्म प्रमाणित पाया गया। इसी आधार पर पांच व्यक्तियों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के तार अलवर, मुरादाबाद उत्तरप्रदेश और जयपुर तक से जुड़े हुए हैं। आरोपी प्रशान्त जाटव (25) बहाला थाना एमआईए अलवर, रामनारायण बैरवा (48) व महेश मेघवाल (24) मालाखेडा अलवर, केशव वैदादा (39) जगतपुरा जयपुर और रोहित जाटव (25) पेगम्बरपुर थाना कांठ मुरादाबाद उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके पीछे की फंडिंग या संगठन की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
You may also like
इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग, करीब 30 लाख का नुकसान
शादी के 6 महीने में ही सास प्रेमवती से बने दामाद के संबंध! ऐसी तस्वीरें हो गई वायरल
अजब चोर की गजब कहानी! चोरी करने पंहुचा चोर थककर वह वहीं सो गया; जब उठा तो नजारा देख उड़े होश
WATCH: संजू सैमसन बने T20I बल्लेबाज ऑफ द ईयर, दिल छूने वाली बात कहकर इस खास शख्स को किया अवॉर्ड समर्पित
Supreme Court: 'किसी व्यक्ति का घटनास्थल पर रहना ही गैरकानूनी भीड़ में शामिल होना नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिशानिर्देश जारी करते हुए सुनाया अहम फैसला