71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का शुक्रवार को ऐलान कर दिया गया। दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में जूरी चेयरमैन और मशहूर फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने इसकी घोषणा की। ये अवॉर्ड 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिया गया है। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी की फिल्मों और कलाकारों को अवॉर्ड से नवाजा गया है। बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड 'कटहल' को मिला है। इसकी एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, एकता कपूर और गुनीत मोंगा ने क्या कहा है, आइये जानते हैं।
खास बात ये है कि सान्या मल्होत्रा नेशनल अवॉर्ड मिलने वाली फिल्म 'कटहल' के अलावा 'सैम बहादुर' और 'जवान' फिल्म का भी हिस्सा रही हैं और इन दोनों फिल्मों और इनके कलाकारों को भी इस अवॉर्ड (अलग-अलग कैटेगरी) से नवाजा गया है।
'कटहल' को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड
सान्या ने कहा, 'मुझे बहुत गर्व है कि 'कटहल' को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है। ये कहानी मेरे लिए बहुत खास रही है और मैं गुनीत मोंगा, अचिन जैन और पूरी टीम की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस अनोखे किरदार के लिए चुना। ये फिल्म व्यंग्य और दिल से जरूरी सामाजिक सच्चाइयों को दिखाती है। मुझे खुशी है कि दर्शकों को ये पसंद आई।'
एकता कपूर ने कहा- बेहद सुकून देने वाला है
जीत का जश्न मनाते हुए फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'थैंक यू। जय माता दी'। उन्होंने कहा, 'मैं इस बड़े सम्मान के लिए ज्यूरी का धन्यवाद करती हूं। हमारे काम और कहानियों की पसंद को पहचान मिलना बेहद सुकून देने वाला है। मैं खुश हूं कि मुझे गुनीत मोंगा, अचिन जैन, बालाजी और नेटफ्लिक्स जैसे शानदार साथी मिले। मैं यह अवॉर्ड अपनी शानदार कास्ट और क्रू के साथ बांटना चाहती हूं, जिन्होंने इस फिल्म को कई तरीकों से संवारने में योगदान दिया।'
गुनीत मोंगा ने जाहिर की खुशी
गुनीत मोंगा ने कहा, 'हर बार जब भारत के दिल से निकली कोई कहानी सम्मानित होती है, तो यह उन सभी आवाजों की जीत होती है जो सुने जाने के लायक हैं। हमें यह बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि 'कटहल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री' को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला है। इस सम्मान के लिए हम दिल से आभारी हैं। ये जीत हर उस कहानीकार के नाम है, जो दुनिया को थोड़ा और करीब से देखने की हिम्मत करता है और ऐसी कहानियां सुनाता है जो मायने रखती हैं।'
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में किसे क्या-क्या मिला, आइए जानते हैं:
बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार सुदीप्तो सेन को 'द केरला स्टोरी' के लिए मिला। इसी फिल्म में बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए प्रशांतनु मोहपात्रा को सम्मानित किया गया। बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड शिल्पा राव को 'जवान' फिल्म के लिए मिला। बेस्ट फीमेल सिंगर का पुरस्कार पीवीएन एस. रोहित को 'बेबी' फिल्म के लिए दिया गया।
बेस्ट चिंड्रेन फिल्म की बात करें तो इस बार मराठी फिल्म 'नाल 2' को मिला। बेस्ट एक्शन डायरेक्शन (स्टंट कोरियोग्राफी कैटेगरी) का अवॉर्ड नंदू एंड प्रुध्वी को फिल्म 'हनु-मैन' के लिए दिया गया। बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार ढिंढोरा बाजे रे फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए वैभवी मर्चेंट को दिया गया। बेस्ट लिरिक्स का पुरस्कार कासरला श्याम को तेलुगू फिल्म बलगम को मिला। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड वी प्रकाश को तमिल फिल्म 'वाथी' के लिए और हर्षवर्धन रामेश्वर को फिल्म 'एनिमल' के लिए।
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड श्रीकांत देसाई को फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए दिया गया। बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का सम्मान सचिन लावेलकर, दिव्या गंभीर, निधी गंभीर को फिल्म सैम बहादुर के लिए दिया गया। बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: मोहनदास को फिल्म 2018- एवरीवन इज हीरो के लिए मिला। बेस्ट एडिटिंग का नेशनल अवॉर्ड मिधुन मुरली को 'पोक्कालम' (मलयालम) फिल्म के लिए प्रदान किया गया।
बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड सचिन सुधाकरन, हरिहरनन मुरलीधरन को हिंदी फिल्म 'एनिमल' के लिए दिया गया। बेस्ट स्क्रीनप्ले का पुरस्कार तेलुगू फिल्म बेबी के लिए साईं राजेश नीलम ने जीता। बेस्ट डायलॉग राइटर बने दीपक किंगरानी। उनको हिंदी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के लिए ये अवॉर्ड मिला।
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड उर्वशी को उल्लोजुकु मलयालम मूवी के लिए मिला। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड विजयरावर्घवन को पोक्कोलम के लिए मिला। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड एनीमेशन कैटेगरी में 'हनु-मैन' को मिला। बेस्ट पॉपुलर फिल्म व्होलसम एंटरटेनमेंट का पुरस्कार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को मिला। बेस्ट फिल्म प्रमोटिंग सोशल एंड नेशनल वैल्यू का अवॉर्ड 'सैम बहादुर' को मिला।
-IANS इनपुट के साथ
खास बात ये है कि सान्या मल्होत्रा नेशनल अवॉर्ड मिलने वाली फिल्म 'कटहल' के अलावा 'सैम बहादुर' और 'जवान' फिल्म का भी हिस्सा रही हैं और इन दोनों फिल्मों और इनके कलाकारों को भी इस अवॉर्ड (अलग-अलग कैटेगरी) से नवाजा गया है।
'कटहल' को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड
सान्या ने कहा, 'मुझे बहुत गर्व है कि 'कटहल' को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है। ये कहानी मेरे लिए बहुत खास रही है और मैं गुनीत मोंगा, अचिन जैन और पूरी टीम की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस अनोखे किरदार के लिए चुना। ये फिल्म व्यंग्य और दिल से जरूरी सामाजिक सच्चाइयों को दिखाती है। मुझे खुशी है कि दर्शकों को ये पसंद आई।'
एकता कपूर ने कहा- बेहद सुकून देने वाला है
जीत का जश्न मनाते हुए फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'थैंक यू। जय माता दी'। उन्होंने कहा, 'मैं इस बड़े सम्मान के लिए ज्यूरी का धन्यवाद करती हूं। हमारे काम और कहानियों की पसंद को पहचान मिलना बेहद सुकून देने वाला है। मैं खुश हूं कि मुझे गुनीत मोंगा, अचिन जैन, बालाजी और नेटफ्लिक्स जैसे शानदार साथी मिले। मैं यह अवॉर्ड अपनी शानदार कास्ट और क्रू के साथ बांटना चाहती हूं, जिन्होंने इस फिल्म को कई तरीकों से संवारने में योगदान दिया।'
गुनीत मोंगा ने जाहिर की खुशी
गुनीत मोंगा ने कहा, 'हर बार जब भारत के दिल से निकली कोई कहानी सम्मानित होती है, तो यह उन सभी आवाजों की जीत होती है जो सुने जाने के लायक हैं। हमें यह बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि 'कटहल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री' को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला है। इस सम्मान के लिए हम दिल से आभारी हैं। ये जीत हर उस कहानीकार के नाम है, जो दुनिया को थोड़ा और करीब से देखने की हिम्मत करता है और ऐसी कहानियां सुनाता है जो मायने रखती हैं।'
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में किसे क्या-क्या मिला, आइए जानते हैं:
बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार सुदीप्तो सेन को 'द केरला स्टोरी' के लिए मिला। इसी फिल्म में बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए प्रशांतनु मोहपात्रा को सम्मानित किया गया। बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड शिल्पा राव को 'जवान' फिल्म के लिए मिला। बेस्ट फीमेल सिंगर का पुरस्कार पीवीएन एस. रोहित को 'बेबी' फिल्म के लिए दिया गया।
बेस्ट चिंड्रेन फिल्म की बात करें तो इस बार मराठी फिल्म 'नाल 2' को मिला। बेस्ट एक्शन डायरेक्शन (स्टंट कोरियोग्राफी कैटेगरी) का अवॉर्ड नंदू एंड प्रुध्वी को फिल्म 'हनु-मैन' के लिए दिया गया। बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार ढिंढोरा बाजे रे फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए वैभवी मर्चेंट को दिया गया। बेस्ट लिरिक्स का पुरस्कार कासरला श्याम को तेलुगू फिल्म बलगम को मिला। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड वी प्रकाश को तमिल फिल्म 'वाथी' के लिए और हर्षवर्धन रामेश्वर को फिल्म 'एनिमल' के लिए।
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड श्रीकांत देसाई को फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए दिया गया। बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का सम्मान सचिन लावेलकर, दिव्या गंभीर, निधी गंभीर को फिल्म सैम बहादुर के लिए दिया गया। बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: मोहनदास को फिल्म 2018- एवरीवन इज हीरो के लिए मिला। बेस्ट एडिटिंग का नेशनल अवॉर्ड मिधुन मुरली को 'पोक्कालम' (मलयालम) फिल्म के लिए प्रदान किया गया।
बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड सचिन सुधाकरन, हरिहरनन मुरलीधरन को हिंदी फिल्म 'एनिमल' के लिए दिया गया। बेस्ट स्क्रीनप्ले का पुरस्कार तेलुगू फिल्म बेबी के लिए साईं राजेश नीलम ने जीता। बेस्ट डायलॉग राइटर बने दीपक किंगरानी। उनको हिंदी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के लिए ये अवॉर्ड मिला।
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड उर्वशी को उल्लोजुकु मलयालम मूवी के लिए मिला। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड विजयरावर्घवन को पोक्कोलम के लिए मिला। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड एनीमेशन कैटेगरी में 'हनु-मैन' को मिला। बेस्ट पॉपुलर फिल्म व्होलसम एंटरटेनमेंट का पुरस्कार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को मिला। बेस्ट फिल्म प्रमोटिंग सोशल एंड नेशनल वैल्यू का अवॉर्ड 'सैम बहादुर' को मिला।
-IANS इनपुट के साथ
You may also like
पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए 'आप' सरकार का बड़ा कदम, अब सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा नशा विरोधी पाठ्यक्रम
School Holiday: राजस्थान के 11 जिलों में आज भी बंद रहेंगे स्कूल
'पैसों' के लिए पर्यावरण से खिलवाड़ ठीक नहीं... सुप्रीम कोर्ट ने आखिर क्यों कही ये बात
तेज प्रताप के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिग बॉस से बुलावा
झारखंड में इस माह भी होगी अच्छी बारिश