टीवीएस मोटर ने अपने सबसे सस्ते टू-व्हीलर XL100 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। यह एक नया टॉ-स्पेक वेरिएंट है और इसका नाम TVS XL100 Heavy Duty Alloy है। इस नए वेरिएंट में की सुधार शामिल किए गए हैं। ग्रामीण इलाकों में यह काफी ज्यादा पॉपुलर है और इसकी खूब बिक्री भी होती है। अच्छे माइलेज और ज्यादा वजन उठाने की क्षमता की वजह से इसे काफी पसंद किया जाता है। ICE सेगमेंट (पेट्रोल इंजन वाले) टू-व्हीलर में इसका कोई सीधा मुकाबला नहीं है और इसी कारण TVS XL100 Heavy Duty का यह नया अपडेट ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जा सकता है। आइए आपको इस नए वेरिएंट की खासियतें बताते हैं।
TVS XL100 Heavy Duty अलॉय व्हील वैरिएंटफैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Orbiter EV को लॉन्च करने के बाद टीवीएस मोटर ने अपने XL100 को अपडेट किया है। कंपनी ने XL100 के नए टॉप-स्पेक वैरिएंट में सुरक्षा, सुविधा और आराम बढ़ाने वाले जरूरी अपडेट्स किए हैं। इस नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59,800 रुपये है। यह नया वैरिएंट ग्रे (Grey), ब्लू (Blue) और रेड (Red) तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
जैसा कि नाम से पता चलता है XL100 Heavy Duty Alloy वेरिएंट में वायर-स्पोक (wire-spoke) वाले पहियों की जगह नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। ऐसा एक्सएल 100 के किसी वेरिएंट में पहली बार हुआ है। ये अलॉय व्हील XL100 को बिल्कुल नया लुक देते हैं। पहियों का साइज 16 इंच है और दोनों तरफ 2.50-16 6PR 41L टायर लगे हैं। अलॉय व्हील की वजह से XL100 लाइनअप में पहली बार ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं, जिससे सुरक्षा को बढ़ाया गया है।
और क्या नया है?TVS मोटर की XL100 Heavy Duty Alloy में अन्य महत्वपूर्ण बदलावों की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट और एक टाइप-ए USB पोर्ट शामिल है, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। ETFi तकनीक जिससे 15% ज्यादा माइलेज मिलता है। इंजन किल स्विच और इलेक्ट्रिक स्टार्टर फीचर दिया गया है। साथ ही इसमें निकालने वाली पिछली सीट (डिटैचेबल रियर सीट) और बड़ा फ्लोरबोर्ड और आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं।
इंजन और परफॉर्मेंसइसमें पहले वाला ही 99.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 4.35 PS की अधिकतम पावर और 6.5 Nm का पीक टॉर्क देता है। यह इंजन सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड 58 किमी/घंटा है, फ्यूल टैंक की क्षमता 4 लीटर है और कर्ब वजन 89 किलो है, जो कि अलॉय व्हील जुड़ने के बावजूद पहले जितना ही है।
XL100 की कीमत Heavy Duty वैरिएंट के लिए 43,400 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और इस नए टॉप-स्पेक Heavy Duty Alloy वेरिएंट के लिए 59,800 रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। देश में TVS XL100 अपनी तरह का अकेला वाहन बना हुआ है और इसका कस्टमर बेस अभी भी बहुत बड़ा है।
TVS XL100 Heavy Duty अलॉय व्हील वैरिएंटफैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Orbiter EV को लॉन्च करने के बाद टीवीएस मोटर ने अपने XL100 को अपडेट किया है। कंपनी ने XL100 के नए टॉप-स्पेक वैरिएंट में सुरक्षा, सुविधा और आराम बढ़ाने वाले जरूरी अपडेट्स किए हैं। इस नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59,800 रुपये है। यह नया वैरिएंट ग्रे (Grey), ब्लू (Blue) और रेड (Red) तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
जैसा कि नाम से पता चलता है XL100 Heavy Duty Alloy वेरिएंट में वायर-स्पोक (wire-spoke) वाले पहियों की जगह नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। ऐसा एक्सएल 100 के किसी वेरिएंट में पहली बार हुआ है। ये अलॉय व्हील XL100 को बिल्कुल नया लुक देते हैं। पहियों का साइज 16 इंच है और दोनों तरफ 2.50-16 6PR 41L टायर लगे हैं। अलॉय व्हील की वजह से XL100 लाइनअप में पहली बार ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं, जिससे सुरक्षा को बढ़ाया गया है।
और क्या नया है?TVS मोटर की XL100 Heavy Duty Alloy में अन्य महत्वपूर्ण बदलावों की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट और एक टाइप-ए USB पोर्ट शामिल है, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। ETFi तकनीक जिससे 15% ज्यादा माइलेज मिलता है। इंजन किल स्विच और इलेक्ट्रिक स्टार्टर फीचर दिया गया है। साथ ही इसमें निकालने वाली पिछली सीट (डिटैचेबल रियर सीट) और बड़ा फ्लोरबोर्ड और आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं।
इंजन और परफॉर्मेंसइसमें पहले वाला ही 99.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 4.35 PS की अधिकतम पावर और 6.5 Nm का पीक टॉर्क देता है। यह इंजन सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड 58 किमी/घंटा है, फ्यूल टैंक की क्षमता 4 लीटर है और कर्ब वजन 89 किलो है, जो कि अलॉय व्हील जुड़ने के बावजूद पहले जितना ही है।
XL100 की कीमत Heavy Duty वैरिएंट के लिए 43,400 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और इस नए टॉप-स्पेक Heavy Duty Alloy वेरिएंट के लिए 59,800 रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। देश में TVS XL100 अपनी तरह का अकेला वाहन बना हुआ है और इसका कस्टमर बेस अभी भी बहुत बड़ा है।
You may also like
Electrolyte Boost: काला नमक वाला नींबू पानी देगा गर्मी से Instant Relief
नई तकनीकी वीडियो सामग्री का आगाज़
IND vs WI 2025: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले नेट्स पर पसीना बहाती दिखी टीम इंडिया, बुमराह, कुलदीप और अक्षर को मिला आराम
सुशीला कार्की की अंतरिम सरकार पर भड़की नेपाली कांग्रेस पार्टी, बदले की राजनीति न करने की दी चेतावनी
अनुपम खेर ने इटली के काउंसल जनरल से की मुलाकात, साझा किया अनुभव