कुंभ साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025 : कुंभ राशि के लोगों के लिए अप्रैल का यह सप्ताह कौशल और निपुणता से अद्भुत परिणाम प्राप्त करेंगे। प्रतिष्ठा में पंख लगेंगे। बहन की स्वास्थ्य समस्या से मन उदास होगा। किसी बात को लेकर आपके जीवनसाथी का सहयोग भावुक करेगा। अद्भुत विचारों से लाभ भी होगा और लोग आपकी जय भी करेंगे। विस्तार से पढ़ें साप्ताहिक कुंभ राशिफल...सप्ताह के आरंभ में करियर में चमक परिलक्षित होगी। कारोबार के विस्तार की खनक आनन्द देगी। आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी। गुणों का विस्तार होगा। सामाजिक सराहना मिलेगी। हफ़्ते के आरम्भ में आपके कई प्रयास लाभदायक सिद्ध होंगे। बचत हर्षित करेगी। किसी वरिष्ठ अधिकारी से अंतरंगता काम आएगी। आपकी प्रतिभा में निखार आएगा। विवेकहीनता से क्षति संभव है। आपको स्वयं में किसी आंतरिक शक्ति का आभास होगा। कर्मठता बढ़ेगी। प्रभाव में वृद्धि का संकेत मिल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में तनाव मिलेगा। इस हफ्ते आप मुखरता बढ़ेगी।सप्ताह के मध्य में बातचीत में सतर्क रहें अन्यथा आपकी बातों की ग़लत व्याख्या कर तिल का ताड़ बनाया जा सकता है। अनुभवी लोगों के सानिध्य से फायदे की दस्तक सुनाई देगी। गहन चिंतन से कमाल होगा। उलटी सोच से मिथ्या भय पनपेगा। मां की चित्र विचित्र बातों से उलझन भी होगी और उनकी चिंता भी होगी। अध्ययन में विषय समझने में समस्या दरपेश आएगी।अनावश्यक बहस से दूर रहें। दांपत्य जीवन में गर्माहट सुकून देगी। सोचे-विचारे कोई बड़ा कदम न उठायें। असहायों की मदद से आनंद मिलेगा। ग्रहयोग हड्डियों में दर्द की सरगोशी कर रहे हैं। सप्ताह के आखिर में मानसिक उलझन में कमी का अहसास होगा। शिकायत के खाते को बंद ही रखें अन्यथा कोई आपको आईना दिखा जाएगा। अल्पकालिक निवेश में बंटाधार संभव है। शुभ रंग- हल्का नीलाशुभ अंक- 8
You may also like
JAC Class 10 Result 2025 Expected Soon: Key Details, Trends & How to Download
Pope Francis: पोप फ्रांसिस ने 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पिछले कुछ समय से चल रहे थे बीमार, शौक की लहर
राजस्थान में वरमाला डालते ही मंडप में मचा कोहराम! शादी समारोह में भीषण आग, लाखों के जेवर-नकदी जलकर खाक
छत्तीसगढ़ पुलिस ने महादेव ऐप के जरिए आईपीएल सट्टेबाजी के आरोप में 14 लोगों को किया गिरफ्तार
अश्विनी बिद्रे हत्याकांड में निलंबित पुलिस अधिकारी अभय कुरुंदकर को आजीवन कारावास