Next Story
Newszop

South Direction Vastu Tips : घर की दक्षिण दिशा में आज ही रखें ये 5 खास चीजें, चुंबक की तरह खींचा चला आएगा धन

Send Push
Dakshin Disha Mein Kya Rakhen : घर को खूबसूरत बनाने के लिए हम अपने हिसाब से सामान को इधर-उधर रख देते हैं। लेकिन वास्तु में घर की हर चीज के लिए सही दिशा और जगह बताई गई है जिनका ख्याल रखने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा यमराज और पितरों की होती है। ऐसे में घर की इस दिशा में कोई भी वस्तु रखने से पहले वास्तु के नियमों का खास ख्याल रखना चाहिए। ऐसा न करने से व्यक्ति को घर में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और पितर नाराज हो सकते हैं। वहीं, अगर आप कुछ खास चीजें घर की दक्षिण दिशा में रख लें तो इससे घर से नकारात्मकता दूर होती है और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल सकता है। आइए विस्तार से जानें कि दक्षिण दिशा में क्या रखने से धन लाभ के योग बनते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है।
दक्षिण दिशा में जेड प्लांट रखने से बनेंगे धन लाभ के योग image

माना जाता है कि दक्षिण दिशा शुक्र ग्रह से भी जुड़ी होती है। ऐसे में आप घर की इस दिशा में जेड प्लांट लगा सकते हैं। घर की दक्षिण दिशा में जेड प्लांट लगाने से धन लाभ के योग बनने लगते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है। वास्तु में बताया गया है कि जेड प्लांट को घर के ड्राइंग रूम की दक्षिण दिशा में लगाना सबसे शुभ होता है। ऐसा करने से घर में हमेशा पॉजिटिविटी बनी रहती है और परिवार वालों के बीच भी खुशनुमा माहौल बना रहता है।


नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए दक्षिण दिशा में लगाएं ऐसा शीशा image

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में एक बड़ा शीशा भी लगाया जा सकता है। इससे दक्षिण दिशा के दुष्प्रभाव कम होते हैं और घर में सकारात्मकता बनी रहती है। माना जाता है कि दक्षिण दिशा में शीशा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा उससे टकराकर वापस बाहर चली जाती है। साथ ही, इससे घर से वास्तु दोष को कम करने में भी मदद मिलती है और परिवार के सदस्यों पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है।


दक्षिण दिशा में इस तरह तिजोरी रखने से होगा धन लाभ image

घर की इस दिशा में आप तिजोरी या अलमारी भी रख सकते हैं। लेकिन इस दौरान वास्तु के एक नियम का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। माना जाता है कि अलमारी या तिजोरी को इस तरह रखना चाहिए कि उसका पृष्ठ भाग दक्षिण की तरह रहे और मुख उत्तर दिशा की ओर हो। इस प्रकार दक्षिण दिशा में धन की तिजोरी या अलमारी रखना बहुत शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को घर में चल रही आर्थिक तंगी से निजात मिल सकती है और धन लाभ होने के नए मार्ग खुलते हैं। मान्यता है कि दक्षिण दिशा में सही प्रकार से तिजोरी रखने से व्यक्ति को कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।


दक्षिण दिशा में ऐसे दीपक जलाने से घर में आएगी सुख-समृद्धि image

वास्तु के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में हो तो दरवाजे के दोनों तरफ शाम के समय दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है। इसके अलावा, दरवाजे पर लाल रंग का इस्तेमाल करते हुए स्वास्तिक भी बनाना चाहिए। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। माना जाता है कि दक्षिण दिशा में मुख्य द्वार पर दीपक जलाने और स्वास्तिक बनाने से जातक के घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और जीवन में खुशहाली आने लगती है।


दक्षिण दिशा में रखें बेड का सिरहाना image

माना जाता है कि कमरे की दक्षिण दिशा में बेड का सिरहाना करना अच्छा होता है। ऐसा करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है। अगर आप बेड का सिरहाना दक्षिण दिशा की ओर रखते हैं तो इससे आसपास का माहौल अच्छा बना रहता है और घर में शांति भी बनी रहती है। ऐसे में रात में सोते समय अपना सिर दक्षिण दिशा और पैर उत्तर दिशा में रखकर सोना चाहिए। ऐसा करने से अनिद्रा की समस्या से भी निजात मिल सकती है और रात में सुकून की नींद आती है।

Loving Newspoint? Download the app now