हॉटमेल के को-फाउंडर सबीर भाटिया की ऐश्वर्या राय के लिए की गई खुलकर तारीफ ने बड़ा बखेरा खड़ा किया थ। बताया जाता है कि खान ने एक पार्टी में भाटिया से बहस की और एक्ट्रेस को लेकर अजीब कॉमेंट किया था। इतना ही नहीं, खबर यहां तक सामने आई कि उस पार्टी में ऐश को लेकर गुस्से में सलमान ने सबीर के हाथों पर सिगरेट झाड़ दी थी।
हॉटमेल के को-फाउंडर सबीर भाटिया को एक बार ऐश्वर्या राय के लिए तारीफ करना महंगा पड़ा था। कहते हैं कि इसी वजह से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक अनचाहे टकराव का सामना करना पड़ा था। इस बात को दो दशक से भी अधिक समय बीच चुका है जब भाटिया ने ऐश के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों को हवा दी थी। उन्होंने खुलकर ऐश के प्रति अपने लगाव और उनसे शादी करने की इच्छा जता दी थी।
पूछा- तो तुम ही वो आदमी हो जो ऐश से शादी करना चाहता है?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह जबरदस्त प्रपोज़ल सलमान खान को भी पसंद नहीं आया और वो 2001 में एक पार्टी में कथित तौर पर सबीर से भिड़ गए थे। बताया जाता है कि खान भाटिया के पास गए और कहा था- तो तुम ही वो आदमी हो जो ऐश से शादी करना चाहता है? हालांकि, टीवी होस्ट सिमी गरेवाल के साथ मौजूद भाटिया ने इस बात को मीडिया द्वारा फैलाई गई अफवाह बताकर खारिज करने की कोशिश की।
सलमान ने सबीर पर निशाना साधा
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि तस्वीरें खिंचवाते समय सलमान भाटिया और एक महिला के बीच आ गए। बताया गया कि महिला को गले लगाते हुए सलमान ने गलती से अपनी सिगरेट भाटिया के हाथ पर झाड़ दी। इसके बाद भाटिया ने तुरंत राख को झाड़ दिया लेकिन एक्टर ने कथित तौर पर मजाक करते हुए कहा- उफ्फ, आखिरकार, आपके हाथों पर राख लग ही गई। उस समय इस बातचीत से काफी लोग हैरान रह गए थे।
सलमान और ऐश्वर्या के रोमांस का अंत
बता दें कि सलमान और ऐश्वर्या का रोमांस कथित तौर पर 2002 में खत्म हो गया। उसी साल उनकी आखिरी फिल्म 'हम तुम्हारे हैं सनम' भी आई। बाद में ऐश ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली , जिनसे उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है। वहीं सलमान खान ने आज तक शादी नहीं की है।
हॉटमेल के को-फाउंडर सबीर भाटिया को एक बार ऐश्वर्या राय के लिए तारीफ करना महंगा पड़ा था। कहते हैं कि इसी वजह से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक अनचाहे टकराव का सामना करना पड़ा था। इस बात को दो दशक से भी अधिक समय बीच चुका है जब भाटिया ने ऐश के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों को हवा दी थी। उन्होंने खुलकर ऐश के प्रति अपने लगाव और उनसे शादी करने की इच्छा जता दी थी।
पूछा- तो तुम ही वो आदमी हो जो ऐश से शादी करना चाहता है?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह जबरदस्त प्रपोज़ल सलमान खान को भी पसंद नहीं आया और वो 2001 में एक पार्टी में कथित तौर पर सबीर से भिड़ गए थे। बताया जाता है कि खान भाटिया के पास गए और कहा था- तो तुम ही वो आदमी हो जो ऐश से शादी करना चाहता है? हालांकि, टीवी होस्ट सिमी गरेवाल के साथ मौजूद भाटिया ने इस बात को मीडिया द्वारा फैलाई गई अफवाह बताकर खारिज करने की कोशिश की।
सलमान ने सबीर पर निशाना साधा
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि तस्वीरें खिंचवाते समय सलमान भाटिया और एक महिला के बीच आ गए। बताया गया कि महिला को गले लगाते हुए सलमान ने गलती से अपनी सिगरेट भाटिया के हाथ पर झाड़ दी। इसके बाद भाटिया ने तुरंत राख को झाड़ दिया लेकिन एक्टर ने कथित तौर पर मजाक करते हुए कहा- उफ्फ, आखिरकार, आपके हाथों पर राख लग ही गई। उस समय इस बातचीत से काफी लोग हैरान रह गए थे।
सलमान और ऐश्वर्या के रोमांस का अंत
बता दें कि सलमान और ऐश्वर्या का रोमांस कथित तौर पर 2002 में खत्म हो गया। उसी साल उनकी आखिरी फिल्म 'हम तुम्हारे हैं सनम' भी आई। बाद में ऐश ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली , जिनसे उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है। वहीं सलमान खान ने आज तक शादी नहीं की है।
You may also like
ईश्वर पर निष्ठा इस बात से तय होती कि आप कठिन समय में कितने अडिग हैं : राजन महाराज
चाय जनजाति के चार लाख लोगों को भूमि पट्टा वितरण को मिली कैबिनेट की मंजूरी
महिला विश्वकप 2025 : न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मंधाना-प्रतिका की पारियों ने लूटी महफिल
भारत और जर्मनी ने व्यापार व निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की
कर्नाटक विधायक के लॉकर से 40 किलोग्राम सोना जब्त, ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा