देहरादून: उत्तराखंड में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। देहरादून आपदा के बाद अब चमोली के नंदानगर में बादल फटने की सूचना आ रही है। देर रात धुर्मा गांव में भारी बारिश (बादल फटने) से करीब 5 मकान छतिग्रस्त होने की बात कही जा रही है। वहीं अचानक पानी आने से 6 लोग लापता हो गए, जिनमें से दो लोगों को बचा लिया गया है।
सूचना के मुताबिक फिलहाल जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। बादल फटने की ये घटना नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली की बताई जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक सुबह तड़के एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पंहुच गई है।
वहीं एनडीआरएफ भी नंदप्रयाग के लिए गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल टीम, तीन 108 एंबुलेंस मौके पर रवाना कर दी गई है।
अपडेट जारी है...
सूचना के मुताबिक फिलहाल जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। बादल फटने की ये घटना नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली की बताई जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक सुबह तड़के एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पंहुच गई है।
चमोली के नगर पंचायत नंदानगर में बादल फटने की सूचना मिली है।भारी बारिश के चलते यहां कई मकान छतिग्रस्त हो गए और कई लोग लापता हैं। @NavbharatTimes pic.twitter.com/pPIbkOSqF7
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) September 18, 2025
वहीं एनडीआरएफ भी नंदप्रयाग के लिए गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल टीम, तीन 108 एंबुलेंस मौके पर रवाना कर दी गई है।
अपडेट जारी है...
You may also like
सत्यदेव प्रकाश: संसाधनों की कमी के बावजूद बने टॉप आर्चर को टक्कर देने वाले तीरंदाज
चाची ने भतीजे पर लगाया रेप का आरोप, फिर 5 दिन बाद रचाई शादी! एक महीने पहले ही बनी थी मां
मोहानलाल की नई फिल्म 'वृषभा' का टीज़र रिलीज़, दीवाली 2025 में होगी प्रदर्शित
हिरणमगरी पुलिस की बड़ी सफलता: 10 साल से फरार 10,000 रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार
रोज विटामिन की गोलियां लेना हो सकता है आपके लिए खतरनाक