अगली ख़बर
Newszop

439 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, सिर्फ एक रन बनाकर खत्म हो गई क्विंटन डिकॉक की पारी

Send Push
नई दिल्ली: नामीबिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत हासिल कर ली है। इसे क्रिकेट के सबसे बड़े उलटफेर में एक माना जा रहा है। विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका की बैटिंग फेल रही। 20 ओवर खेलने के बाद भी साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर सिर्फ 134 रन ही बना सकी। इस मैच से टीम में क्विंटन डिकॉक की वापसी भी हुई।

एक रन बनाकर आउट हुए डिकॉक
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस मैच में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। गेरहार्ड इरास्मस ने उन्हें आउट किया। उन्होंने सिर्फ चार ही गेंद का सामना किया। डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी मैच पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में खेला था। उस मैच में टीम को हरा मिली थी। अब 439 दिन बाद वह मैदान पर उतरे लेकिन कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाए।


वनडे के संन्यास से वापसी कर चुके

2023 विश्व कप के बाद क्विंटन डिकॉक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। कुछ समय पहले ही उन्होंने संन्यास से वापसी की है। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 मैच के लिए डिकॉक को साउथ अफ्रीका टीम में जगह मिली है। 32 साल के डिकॉक ने अभी तक 54 टेस्ट, 155 वनडे और 93 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 28 शतक हैं। वह 12 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें