भागलपुर: सहारा इंडिया में जिन लोगों ने पैसा जमा किया है, उनके लिए एक अच्छी खबर है। सहारा इंडिया की जब्त की हुई संपत्ति को बेचकर बिहार सरकार निवेशकों का पैसा वापस करेगी। बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने ये बात कही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार सहारा इंडिया में फंसे हुए लोगों के पैसे वापस दिलाने की कोशिश कर रही है। सरकार ने सहारा की संपत्ति जब्त कर ली है। इसी संपत्ति से सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं को उनका पैसा वापस मिलेगा। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह इस काम में लगे हुए हैं। सहारा इंडिया के फंसे पैसे दिलाने का वादाबिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार गुरुवार को भागलपुर के नवगछिया में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वहां सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं ने उनसे अपनी परेशानी बताई। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से सहारा इंडिया में उनके निवेश किए हुए पैसे फंसे हुए हैं। इसके बाद मंत्री ने जमाकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं की एक लिस्ट बनाई जाएगी। फिर उनके भुगतान की व्यवस्था की जाएगी। 'सहारा की संपत्ति बेचकर दिया जाएगा पैसा'प्रेम कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को उनका पैसा वापस दिलाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार सहारा इंडिया की संपत्ति बेचकर निवेशकों को पैसा लौटाएगी। बिहार के बहुत से लोगों का पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है। लोग सहारा इंडिया के चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं। ज्यादातर निवेशक गरीब परिवार से हैं। उन्होंने अपने भविष्य के लिए अपनी मेहनत की कमाई का पैसा सहारा में जमा किया था। लेकिन उन्हें उनका पैसा वापस नहीं मिल रहा है। बिहार में जमाकर्ताओं की लिस्ट बनाई जाएगीबिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के मुताबिक केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह इस काम में जुटे हुए हैं। मंत्री डा. प्रेम कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान होगा। उन्होंने कहा कि अब बिहार में सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं की एक लिस्ट बनाई जाएगी। फिर उनके भुगतान की व्यवस्था की जाएगी। मंत्री ने जमाकर्ताओं से कहा कि केंद्र सरकार सहारा इंडिया में फंसे पैसे लोगों को वापस दिलाएगी। सहारा की संपत्ति सरकार ने जब्त कर रखी है। इसी संपत्ति से सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं को भुगतान किया जाएगा।
You may also like
'रईस' से 'कोस्टाओ' तक, हर फिल्म में अपने किरदार से नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने डाली जान
New pension gift for Central employees : न्यूनतम ₹10,000 पेंशन, पारिवारिक लाभ और अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
Uttar Pradesh: मदरसे में मौलवी करता था छात्र के साथ गंदा काम, फिर हुआ ऐसा कि...
सड़क सुधार और विकास के लिए राजस्थान के इस जिले में करोड़ों रूपए का एलान, शहर की कनेक्टिविटी में आएगा सुधार
Big relief for EPFO accountholders: पीएफ प्रबंधन के 5 नए नियम, अब कंपनी की मंजूरी का झंझट खत्म