हापुड़: यूट्यूबर वंशिका पर अपनी मां और परिवार के साथ मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल है। इस बीच, यूट्यूबर वंशिका की मारपीट पर सफाई आ गई है। उन्होंने कहा कि देखिए मारपीट किसने की है। वो मेरी मां हैं, वो मुझे मार सकती हैं और पीट सकती हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग नेगेटिविटी न फैलाई, वो मेरे घर का मैटर है, सॉल्व हो जाएगा। जब उनसे विवाद क्या था सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देखिए ये मेरे परिवार का मामला है। इसके बारे में मैं आपको कुछ नहीं बता सकती हैं।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की रहने वाली यूट्यूबर वंशिका का दो दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी मां के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रही थीं। यही नहीं वीडियो में वो अपनी मां को गाली देते हुए भी दिखाई दी थीं। बताया जा रहा है कि वंशिका अपनी मां पर मकान और प्लॉट का बैनामा अपने मैनेजर हिमांशु के नाम पर कराने का दबाव बना रही थीं। वीडियो में वंशिका कह भी रही थीं कि मकान और प्लॉट लेकर रहूंगी।
वंशिका की मां ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी नाबालिग बेटी वंशिका करीब दो साल से वंशिका हापुड़ वीके नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। मैनेजर हिमांशु के संपर्क में आने के बाद उसने घर छोड़ दिया और उसके साथ रहने लगी।
मां ने बताया कि हिमांशु बेटी वंशिका को भड़का रहा है कि वह मकान और प्लॉट का बैनामा उसके पर कराए। वंशिका पहले ही जेवरात लेकर जा चुकी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि वंशिका 4 नवंबर को हिमांशु और उसके भाई यश के साथ घर आई और घर में घुसते ही अभद्रता शुरू कर दी और गाली-गलौज की। उसने कहा कि यह मकान और प्लॉट मेरा है। विरोध पर मारपीट की। हिमांशु और उसके भाई यश ने भी मेरे और बेटी शिखा के साथ भी मारपीट की।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की रहने वाली यूट्यूबर वंशिका का दो दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी मां के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रही थीं। यही नहीं वीडियो में वो अपनी मां को गाली देते हुए भी दिखाई दी थीं। बताया जा रहा है कि वंशिका अपनी मां पर मकान और प्लॉट का बैनामा अपने मैनेजर हिमांशु के नाम पर कराने का दबाव बना रही थीं। वीडियो में वंशिका कह भी रही थीं कि मकान और प्लॉट लेकर रहूंगी।
वंशिका की मां ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी नाबालिग बेटी वंशिका करीब दो साल से वंशिका हापुड़ वीके नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। मैनेजर हिमांशु के संपर्क में आने के बाद उसने घर छोड़ दिया और उसके साथ रहने लगी।
मां ने बताया कि हिमांशु बेटी वंशिका को भड़का रहा है कि वह मकान और प्लॉट का बैनामा उसके पर कराए। वंशिका पहले ही जेवरात लेकर जा चुकी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि वंशिका 4 नवंबर को हिमांशु और उसके भाई यश के साथ घर आई और घर में घुसते ही अभद्रता शुरू कर दी और गाली-गलौज की। उसने कहा कि यह मकान और प्लॉट मेरा है। विरोध पर मारपीट की। हिमांशु और उसके भाई यश ने भी मेरे और बेटी शिखा के साथ भी मारपीट की।
You may also like

गजब की सेटिंग! शाम में रवि किशन के कान में तेज प्रताप ने ऐसा क्या कहा कि देर रात मिल गई Y प्लस सिक्योरिटी?

नौ साल से फरार इनामी गौ-तस्कर सिराज मुठभेड़ में गिरफ्तार

अनाथ तीन नाबालिग भाई बहनों की जिम्मेदारी का मसलिया थाना प्रभारी ने उठाया बीड़ा

सिवनीः मुख्यमंत्री लाड़ली बहना हितलाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में

मुरादाबाद में किसान की हत्या: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची साजिश




