नई दिल्ली: भारतीय सेना ने हाल ही में दो बड़े युद्धाभ्यास किए हैं, जो देश की रक्षा तैयारियों को मजबूत करने का संकेत देते हैं। अरुणाचल प्रदेश के अग्रिम इलाकों में भारतीय सेना के अटैक हेलीकॉप्टर ने पैदल सेना के साथ मिलकर एक जोरदार फ्लाइंग प्रैक्टिस की। यह अभ्यास भारतीय सेना की मारक क्षमता और हर मौसम में दिन-रात काम करने की उसकी तैयारी को दिखाता है।
वहीं, दक्षिणी कमान के सुदर्शन चक्र कोर ने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर पश्चिमी तट पर एक बड़ा जल-थल युद्ध अभ्यास किया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाना और भारत की समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करना है।
इंडियन आर्मी ने 'एक्स' पर इस अभ्यास की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना के अटैक हेलीकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में पैदल सेना के साथ मिलकर एक गहन उड़ान अभ्यास किया। इस अभ्यास से इन आधुनिक हेलीकॉप्टर की जबरदस्त मारक क्षमता का पता चला। साथ ही, यह भी साबित हुआ कि वे हर मौसम में, दिन और रात प्रभावी ढंग से काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह अभ्यास देश की हवाई प्रभुत्व की शक्ति का एक मजबूत प्रदर्शन था।
वहीं, दक्षिणी कमान के सुदर्शन चक्र कोर ने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर पश्चिमी तट पर एक बड़ा जल-थल युद्ध अभ्यास किया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाना और भारत की समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करना है।
इंडियन आर्मी ने 'एक्स' पर इस अभ्यास की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना के अटैक हेलीकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में पैदल सेना के साथ मिलकर एक गहन उड़ान अभ्यास किया। इस अभ्यास से इन आधुनिक हेलीकॉप्टर की जबरदस्त मारक क्षमता का पता चला। साथ ही, यह भी साबित हुआ कि वे हर मौसम में, दिन और रात प्रभावी ढंग से काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह अभ्यास देश की हवाई प्रभुत्व की शक्ति का एक मजबूत प्रदर्शन था।
In a powerful display of aerial dominance, the Indian Army’s Attack Helicopters under #SpearCorps conducted intense flying operations with Infantry Formations in forward areas of #ArunachalPradesh. The exercise showcased the formidable strike capability and all-weather readiness… pic.twitter.com/md47c6rbgt
— SpearCorps.IndianArmy (@Spearcorps) November 8, 2025
- दक्षिणी कमान भारतीय सेना ने बताया कि शुक्रवार को, एक्सरसाइज त्रिशूल के तहत तीनों सेनाओं के बीच तालमेल को दर्शाते हुए, दक्षिणी कमान के सुदर्शन चक्र कोर की टुकड़ियों ने भारत के पश्चिमी तट पर भारतीय नौसेना के साथ मिलकर एक बड़ा संयुक्त (जल-थल) अभ्यास शुरू किया।
- दक्षिणी कमान ने एक्स पर साझा करते हुए कहा, 'एक्सरसाइज त्रिशूल के तहत ट्राय-सर्विस तालमेल का प्रदर्शन करते हुए, दक्षिणी कमान के सुदर्शन चक्र कोर की फॉर्मेशन ने भारत के पश्चिमी तट पर भारतीय नौसेना के साथ एक संयुक्त उभयचर अभ्यास शुरू किया है।'
- इस अभ्यास में कई महत्वपूर्ण चरण शामिल थे। सैनिकों की तैनाती, जहाजों पर चढ़ना और बारीकी से पूर्वाभ्यास करना, यह सब संयुक्त अभ्यास का हिस्सा था।
You may also like

दिल्ली- गुड़गांव के बीच द्वारका एक्सप्रेसवे से सफर महंगा, बिजवासन टोल प्लाजा शुरू, देखें पूरी चार्ज लिस्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी लापरवाही! ATC ने महीनों पहले ही दिया था खतरे का सिग्नल, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

आंखों में जलन सांसों में चुभन! नोएडा में सर्दी और स्मॉग का डबल अटैक, AQI 692 पर पहुंचने से हालत खराब

शख्स नेˈ बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूं फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश﹒

KL Rahul की बीवी का चेहरा इतना भी बेदाग नहीं, रोजाना करती हैं ये देसी जुगाड़, 2 मिनट की बात है आप भी करो ट्राई




