Next Story
Newszop

जेपीसी को संविधान संशोधन बिल भेजने का प्रस्ताव कर रहे थे अमित शाह, विपक्षी दलों ने बिल की प्रति फाड़कर हवा में उछाली

Send Push
नई दिल्ली: लोकसभा में आज 130वां संविधान संशोधन बिल को पेश करने के दौरान विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला। गृह मंत्री अमित शाह ने जब बिल पेश कर रहे थे तो विपक्षी सांसदों ने विधेयक की प्रति फाड़कार हवा में उछाल दी। जैसे ही अमित शाह ने बिल को स्थायी समिति में भेजने का प्रस्ताव रख रहे थे उसी दौरान विपक्षी दलों ने बिल की प्रति फाड़कर हवा में उछाल दी।



शाह ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा तय किए जाने वाले इस सभा के 21 सदस्य और उपसभापति द्वारा तय किए जाने ऊपरी सदन के 10 सदस्यों की कमिटी को भेजे जाने का प्रस्ताव किया जाता है। जब शाह बोल रहे थे तभी विपक्षी दल वेल में आ गए।



विपक्षी दल लगातार शोरशराबा कर रहे थे। वो इस बिल का विरोध कर रहे थे और सरकार से वापस लेने की मांग कर रहे थे। विपक्ष के सभी सदस्य इस बिल का विरोध कर रहे हैं। इसी दौरान कुछ सदस्यों ने बिल की प्रति फाड़कर फेंक दी। गौरतलब है 130वां संविधान संशोधन बिल में भ्रष्टाचार करने पर सीएम और मंत्रियों को हटाने का प्रावधान है। विपक्षी दल इसका जोरदार विरोध कर रहा है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि ये पुलिस को ज्यादा अधिकार देने वाला बिल है।



वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस बिल का जोरदार विरोध किया। उन्होंने कहा कि ये बिल देश के लिए ठीक नहीं है। पूरे बिल के चर्चा के दौरान विपक्षी सांसद हंगामा करते रहे। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनसे शांति बनाए रखने की अपील की।

Loving Newspoint? Download the app now