दिल्ली का लड़का परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और साउथ इंडियन लड़की सुंदरी (जान्हवी कपूर)। फिल्म का नाम 'परम सुंदरी'। तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 29 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये से खाता खोला और अब 9वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है, आइये जानते हैं।
पहले बता दें कि 'परम सुंदरी' को Maddock Films ने प्रोड्यूस किया है। कास्ट में सिद्धार्थ और जान्हवी के अलावा संजय कपूर, मनजोत सिंह, Renji Panicker, इनायत वर्मा और सिद्धार्थ शंकर ने अहम भूमिका निभाई है।
'परम सुंदरी' का ट्रेलर
'परम सुंदरी' की कहानी
कहानी दिल्ली में रहने वाले एक लड़के की है, जो बिजनेस की दुनिया में नाम कमाना चाहता है, लेकिन सारे आइडिया फ्लॉप हो जाते हैं। फिर उसे एक ऐप के बारे में पता चलता है, जो आपको आपके सोलमेट से मिलवाती है। परम इस ऐप को ट्राई करने के लिए अपनी सोलमेट से मिलने जाता है, जो साउथ इंडिया में रहती है। जब दोनों के बीच कुछ-कुछ होने लगता है तो परम को पता चलता है कि वो ऐप और ऐप बनाने वाला दोनों फ्रॉड हैं। तो क्या वो अब सुंदरी को छोड़ देगा या फिर यही उसका सच्चा प्यार है, ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।
'परम सुंदरी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'परम सुंदरी' का कलेक्शन डे 9
खैर। बात करें कलेक्शन की तो 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 9वें दिन, शनिवार को 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 43.50 करोड़ रुपये है। 06 सितंबर 2025 को फिल्म की की कुल हिंदी ऑक्युपेंसी 39.17% थी। मॉर्निंग में 15.02%, दिन में 36.90%, शाम को 48.88% और रात में 55.86% शोज फुल रहे।
पहले बता दें कि 'परम सुंदरी' को Maddock Films ने प्रोड्यूस किया है। कास्ट में सिद्धार्थ और जान्हवी के अलावा संजय कपूर, मनजोत सिंह, Renji Panicker, इनायत वर्मा और सिद्धार्थ शंकर ने अहम भूमिका निभाई है।
'परम सुंदरी' का ट्रेलर
'परम सुंदरी' की कहानी
कहानी दिल्ली में रहने वाले एक लड़के की है, जो बिजनेस की दुनिया में नाम कमाना चाहता है, लेकिन सारे आइडिया फ्लॉप हो जाते हैं। फिर उसे एक ऐप के बारे में पता चलता है, जो आपको आपके सोलमेट से मिलवाती है। परम इस ऐप को ट्राई करने के लिए अपनी सोलमेट से मिलने जाता है, जो साउथ इंडिया में रहती है। जब दोनों के बीच कुछ-कुछ होने लगता है तो परम को पता चलता है कि वो ऐप और ऐप बनाने वाला दोनों फ्रॉड हैं। तो क्या वो अब सुंदरी को छोड़ देगा या फिर यही उसका सच्चा प्यार है, ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।
'परम सुंदरी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'परम सुंदरी' का कलेक्शन डे 9
खैर। बात करें कलेक्शन की तो 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 9वें दिन, शनिवार को 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 43.50 करोड़ रुपये है। 06 सितंबर 2025 को फिल्म की की कुल हिंदी ऑक्युपेंसी 39.17% थी। मॉर्निंग में 15.02%, दिन में 36.90%, शाम को 48.88% और रात में 55.86% शोज फुल रहे।
You may also like
तेलंगाना: कांग्रेस की 15 सितंबर को बीसी डिक्लेरेशन रैली, दो लाख लोगों को जुटाने की तैयारी
अगला लक्ष्य विश्व कप है, एशिया कप हॉकी जीतने के बाद खिलाड़ियों ने भरी हुंकार
त्रिपुरा : भाजपा की सहयोगी टिपरा मोथा पार्टी 9 सितंबर को कई मांगों को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी
रामकृपाल यादव और बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने विपक्ष पर बोला हमला
पंजाब में बाढ़ की स्थिति अत्यंत भयावह, मान सरकार पूरी तरह विफल: भूपेश बघेल