'लाफ्टर शेफ्स' शो का तीसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो में कई नए चेहरे नजर आएंगे। भारती सिंह होस्ट होंगी। कृष्णा अभिषेक और अली गोनी के अलावा एल्विश यादव और करण कुंद्रा होंगे। इस बार शो में दो टीम होगी। अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के अलावा जन्नत जुबैर, विवियन डिसेना, गुरमीत चौधरी, तेजस्वी प्रकाश, ईशा मालवीय, ईशा सिंह, देबीना बनर्जी और कश्मीरा शाह होंगी। इसके कई प्रोमो रिलीज हो रहे हैं। अब एक नया मजेदार प्रोमो रिलीज हो रहा है।
'लाफ्टर शेफ्स 3' के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि विवियन डिसेना एकदम शांति से खाना बना रहे हैं। इसको लेकर कृष्णा अभिषेक उनसे मजाक करते हैं। जब वो पूछते हैं कि क्या हुआ तो वो बोलते हैं कि वो सन्नाटा देखने आए हैं। ये सुनकर भारती सिंह सहित अन्य की हंसी छूट जाती है।
'लाफ्टर शेफ्स 3' का नया प्रोमो
कब शुरू हो रहा है 'लाफ्टर शेफ्स 3'
ये शो 22 नवंबर 2025 से शुरू हो रहा है। आप इसे हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।
पहले सीजन में नजर आए थे ये सितारे
इस शो के पहले सीजन में जन्नत जुबैर-रीम शेख, निया शर्मा-सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, अली गोनी-राहुल वैद्य, करण कुंद्रा-अर्जुन बिजलानी थे।
दूसरे सीजन में कई नए चेहरे हुए थे शामिल
इसके बाद दूसरे सीजन में कुछ पुराने चेहरे हटे तो कई नए चेहरे शामिल हुए। इनमें एल्विश यादव, अब्दू रोजिक, रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, मन्नारा चोपड़ा शामिल थे।
'लाफ्टर शेफ्स 3' के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि विवियन डिसेना एकदम शांति से खाना बना रहे हैं। इसको लेकर कृष्णा अभिषेक उनसे मजाक करते हैं। जब वो पूछते हैं कि क्या हुआ तो वो बोलते हैं कि वो सन्नाटा देखने आए हैं। ये सुनकर भारती सिंह सहित अन्य की हंसी छूट जाती है।
'लाफ्टर शेफ्स 3' का नया प्रोमो
कब शुरू हो रहा है 'लाफ्टर शेफ्स 3'
ये शो 22 नवंबर 2025 से शुरू हो रहा है। आप इसे हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।
पहले सीजन में नजर आए थे ये सितारे
इस शो के पहले सीजन में जन्नत जुबैर-रीम शेख, निया शर्मा-सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, अली गोनी-राहुल वैद्य, करण कुंद्रा-अर्जुन बिजलानी थे।
दूसरे सीजन में कई नए चेहरे हुए थे शामिल
इसके बाद दूसरे सीजन में कुछ पुराने चेहरे हटे तो कई नए चेहरे शामिल हुए। इनमें एल्विश यादव, अब्दू रोजिक, रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, मन्नारा चोपड़ा शामिल थे।
You may also like

विदेशी औरतˈ देख, डोल गया युवक का दिल, कहा- डिनर पर चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…﹒

क्या आपकीˈ कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसके फायदे भी जान लीजिए﹒

यह 5ˈ बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने पति से जानिये क्या है राज﹒

सफेद बालोंˈ को 3 दिन में जड़ से काला कर देगा यह 2 रुपये का चमत्कारी नुस्खा﹒

खोल रखीˈ थी पान की दुकान, चल रहा था गजब का खेल, पुलिस जब मौके पर पहुंची, उड़ गए होश﹒




