'बिग बॉस 19' हमेशा से ही ड्रामा, विवादों और रोजमर्रा की सुर्खियों में रहता है। यह शो अपने ट्विस्ट और धमाकेदार पलों से दर्शकों को बांधे रखने के लिए जाना जाता है। सीजन 19 के सभी कंटेस्टेंट्स में तान्या मित्तल सबसे चर्चित नामों में से एक बनकर उभरी हैं। उनकी हर हरकत घर के अंदर और बाहर, दोनों जगह चर्चा का विषय बनी रहती है। उनकी नाम की सुर्खियां उनके खेल से आगे बढ़कर होती हैं।
अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। लेकिन इस बार तान्या ने नहीं, बल्कि उनकी दोस्त नीलम गिरी ने उनके बारे में बात की है और कुनिका सदानंद के सामने खुलासा किया है कि आखिर किसके प्यार में हैं तान्या मित्तल। नीलम ने बताया है कि उनकी दोस्त किसी शादीशुदा आदमी के इश्क में हैं और लोग इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं।
गुंटुआ को लेकर छिड़ी बहसदरअसल, कुनिका और नीलम बातें करती होती हैं कि तान्या का गुंटुआ है कौन! तभी कुनिका ने नीलम से पूछा कि गुंटुआ कौन है। जिस पर नीलम उनके कान में कहती हैं कि वो एक शादीशुदा आदमी से प्यार करती है। तभी कुनिका चौंक जाती हैं। तान्या जब आती हैं तो नीलम कहती हैं कि 'तेरे ही बारे में बकवास कर रही थी।' तभी से लोगों में अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि तान्या ने अपने उसी बॉयफ्रेंड का नाम गुंटुआ रखा है।
कौन हैं बलराज सिंहइससे पहले, खबरें थीं कि बलराज सिंह उनके बॉयफ्रेंड हैं लेकिन इस बारे में खुलासा नहीं हो पाया है। बलराज सिंह उत्तर प्रदेश के एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और राजनेता हैं। वह फिलहाल ग्राम पंचायत सेहलपुरा के सरपंच हैं और उन्होंने 26 लाख से ज़्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ अपनी डिजिटल प्रेजेंस मजबूत की है। उनका एक यूट्यूब चैनल, बलराज सिंह एंटरटेनमेंट, भी है जिसके 82,000 से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। उनके कंटेंट में सेलिब्रिटी इंटरव्यू से लेकर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे शामिल हैं।
बलराज सिंह ने तान्या को कहा 'झूठी'बलराज सिंह हाल ही में बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल के साथ अपने पिछले रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे। तान्या के बिग बॉस के घर में आने के बाद से, बलराज उनकी खुलकर आलोचना कर रहे हैं, उन्हें 'नकली' कह रहे हैं और उन पर झूठी छवि पेश करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने तान्या के 150 बॉडीगार्ड रखने, सिर्फ चांदी के बर्तनों से पीने और आलीशान हवेली में रहने के दावों का मजाक उड़ाया। उन्होंने ये भी कहा कि ये सभी दावे बढ़ा-चढ़ाकर गढ़े गए और झूठ हैं।
अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। लेकिन इस बार तान्या ने नहीं, बल्कि उनकी दोस्त नीलम गिरी ने उनके बारे में बात की है और कुनिका सदानंद के सामने खुलासा किया है कि आखिर किसके प्यार में हैं तान्या मित्तल। नीलम ने बताया है कि उनकी दोस्त किसी शादीशुदा आदमी के इश्क में हैं और लोग इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं।
Getting Divorced >>> having feeling for married man .!
— DestinY (@DestinyyyBoss) November 6, 2025
Neelam confirmed Tanya Mittal ka Gunduva is married 😭🤡
Reason why Kunicka Dadi is supporting Tanya cause both are home break£rs …!#AbhishekBajaj #BiggBoss19 pic.twitter.com/93jNDUN9JT
गुंटुआ को लेकर छिड़ी बहसदरअसल, कुनिका और नीलम बातें करती होती हैं कि तान्या का गुंटुआ है कौन! तभी कुनिका ने नीलम से पूछा कि गुंटुआ कौन है। जिस पर नीलम उनके कान में कहती हैं कि वो एक शादीशुदा आदमी से प्यार करती है। तभी कुनिका चौंक जाती हैं। तान्या जब आती हैं तो नीलम कहती हैं कि 'तेरे ही बारे में बकवास कर रही थी।' तभी से लोगों में अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि तान्या ने अपने उसी बॉयफ्रेंड का नाम गुंटुआ रखा है।
कौन हैं बलराज सिंहइससे पहले, खबरें थीं कि बलराज सिंह उनके बॉयफ्रेंड हैं लेकिन इस बारे में खुलासा नहीं हो पाया है। बलराज सिंह उत्तर प्रदेश के एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और राजनेता हैं। वह फिलहाल ग्राम पंचायत सेहलपुरा के सरपंच हैं और उन्होंने 26 लाख से ज़्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ अपनी डिजिटल प्रेजेंस मजबूत की है। उनका एक यूट्यूब चैनल, बलराज सिंह एंटरटेनमेंट, भी है जिसके 82,000 से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। उनके कंटेंट में सेलिब्रिटी इंटरव्यू से लेकर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे शामिल हैं।
बलराज सिंह ने तान्या को कहा 'झूठी'बलराज सिंह हाल ही में बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल के साथ अपने पिछले रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे। तान्या के बिग बॉस के घर में आने के बाद से, बलराज उनकी खुलकर आलोचना कर रहे हैं, उन्हें 'नकली' कह रहे हैं और उन पर झूठी छवि पेश करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने तान्या के 150 बॉडीगार्ड रखने, सिर्फ चांदी के बर्तनों से पीने और आलीशान हवेली में रहने के दावों का मजाक उड़ाया। उन्होंने ये भी कहा कि ये सभी दावे बढ़ा-चढ़ाकर गढ़े गए और झूठ हैं।
You may also like

बीएसएफ, आरपीएफ ने तस्कर को किया गिरफ्तार, 30 लाख रुपए का सोना जब्त

राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू को धरातल पर मूर्त रूप दें : मुख्य सचिव सुधांश पंत

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम और चिकित्सा मंत्री खींवसर ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा

राजस्थान के पूर्व विधायक गिरिराज मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं

गायक जुबीन गर्ग मौत मामले में पूर्व मैनेजर तरसेम मित्तल एसआईटी के सामने हुए पेश




