काम्या पंजाबी, जो कि 'बिग बॉस 7' का हिस्सा थीं, वह हर सीजन के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हर सीजन में किसी को सपोर्ट किया है तो कभी मेकर्स को फटकारा है। इस बार 'बिग बॉस 19' के नॉमिनेशन्स पर भी वो बोली हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार जो नॉमिनेट हुए हैं, उन्हें घरवाले नहीं, बल्कि बिग बॉस ने नॉमिनेट किया है।
'बिग बॉस 19' के 4 नवंबर वाले एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ। घरवालों को दो-दो के पेयर में कन्फेशन रूम में बुलाया गया और उन्हें दो से तीन नाम दिए गए और पूछा गया कि किसे नॉमिनेट करना चाहते हैं और किसे सुरक्षित करना चाहते हैं। टास्क पूरा हुआ और घर के सिर्फ 5 सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेशन में आ गए। जिसमें गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, फरहाना भट्ट और अशनूर कौर शामिल रहे।
काम्या पंजाबी ने बिग बॉस पर गुस्सा जताया
अब काम्या पंजाबी ने एक्स हैंडल पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा, 'ये कैसा नॉमिनेशन है? जिस तरफ के ऑप्शन, जिन लोगों को दिए गए थे, इससे एकदम साफ था कि बिग बस इन लोगों को ही नॉमिनेट करना चाहते थे। गंदा है, पर धंधा है ये।' अब इस पोस्ट पर लोगों ने रिएक्ट किया और बताया कि इस बार का नॉमिनेशन फिक्स था।
लोगों ने भी नॉमिनेशन पर सवाल उठाए
बीते नॉमिनेशन पर एक यूजर ने लिखा, 'ये नॉमिनेशन स्क्रिप्टेड था। बिग बॉस गौरव खन्ना को नॉमिनेट और अमल-शहबाज-कुनिका को सुरक्षित करना चाहते थे। खुद के बंदों को बचाने के लिए खूब धांधली हुई है।' एक ने लिखा, 'आपके सीजन में भी ऐसा ही होता था।' एक ने लिखा, 'मेकर्स अमल को जिताना चाहते हैं और तान्या मित्तल को रनर-अप बनाना चाहते हैं। लेकिन कोई भी इस सीजन को याद नहीं करेगा।' एक ने लिखा, 'गौरव को सीधा फ्रेम किया।'
'बिग बॉस 19' के 4 नवंबर वाले एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ। घरवालों को दो-दो के पेयर में कन्फेशन रूम में बुलाया गया और उन्हें दो से तीन नाम दिए गए और पूछा गया कि किसे नॉमिनेट करना चाहते हैं और किसे सुरक्षित करना चाहते हैं। टास्क पूरा हुआ और घर के सिर्फ 5 सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेशन में आ गए। जिसमें गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, फरहाना भट्ट और अशनूर कौर शामिल रहे।
Yeh kaisa nomination hai? Jis taraf ke options jinn logon ko diye gaye the it was so clear #BiggBoss wanted these people to get nominated 👎🏻
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 4, 2025
Ganda hai par dhanda hai yeh. #BiggBoss19
काम्या पंजाबी ने बिग बॉस पर गुस्सा जताया
अब काम्या पंजाबी ने एक्स हैंडल पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा, 'ये कैसा नॉमिनेशन है? जिस तरफ के ऑप्शन, जिन लोगों को दिए गए थे, इससे एकदम साफ था कि बिग बस इन लोगों को ही नॉमिनेट करना चाहते थे। गंदा है, पर धंधा है ये।' अब इस पोस्ट पर लोगों ने रिएक्ट किया और बताया कि इस बार का नॉमिनेशन फिक्स था।
लोगों ने भी नॉमिनेशन पर सवाल उठाए
बीते नॉमिनेशन पर एक यूजर ने लिखा, 'ये नॉमिनेशन स्क्रिप्टेड था। बिग बॉस गौरव खन्ना को नॉमिनेट और अमल-शहबाज-कुनिका को सुरक्षित करना चाहते थे। खुद के बंदों को बचाने के लिए खूब धांधली हुई है।' एक ने लिखा, 'आपके सीजन में भी ऐसा ही होता था।' एक ने लिखा, 'मेकर्स अमल को जिताना चाहते हैं और तान्या मित्तल को रनर-अप बनाना चाहते हैं। लेकिन कोई भी इस सीजन को याद नहीं करेगा।' एक ने लिखा, 'गौरव को सीधा फ्रेम किया।'
You may also like

'नाम बड़े, दर्शन छोटे': राष्ट्रीय दल के मानदंडों से दूर, बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्षों पर टिकी सियासी पहचान

Linking PAN with Aadhaar card: 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, एक्टिव रखने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

Bihar Assembly Elections: पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने कर दिया है ये बड़ा वादा

राहुल गांधी के आरोपों के बीच हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साझा किए महत्वपूर्ण तथ्य

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम




