इस्लामाबाद: पाकिस्तान इन दिनों भारत के महायुद्धाभ्यास के ऐलान से डरा हुआ है। इस डर के कारण पाकिस्तान ने कराची से लाहौर तक हवाई यातायात का पूरा रास्ता ही बदल दिया है। उसने कई रास्तों को उड़ानों के लिए बंद कर दिया है और उनकी जगह पर नए रास्तों को खोला है, जो पहले की अपेक्षा काफी घुमावदार और लंबे हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्तान को डर है कि भारत नागरिक हवाई यातायात की आड़ में उसके सैन्य ठिकानों पर हमले कर सकता है। कुछ जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान इस सैन्य अभ्यास के जवाब में जल्द ही कोई मिसाइल टेस्ट भी कर सकता है।
PAA ने जारी किया बयान
हवाई मार्ग में बदलाव का यह ऐलान पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने किया है। उसने कहा है कि हवाई यातायात की निरंतर सुरक्षा और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए 28 अक्टूबर से कराची और लाहौर उड़ान क्षेत्रों के लिए कुछ मार्गों में बदलाव किया गया है। पीएए से जारी एक नोटम (एयरमैन को नोटिस) में बताया गया है कि पीएए ने कहा कि ये बदलाव मंगलवार, 28 अक्टूबर, 2025 को सुबह पांच बजकर एक मिनट पर पाकिस्तान के समयानुसार (पीकेटी) से प्रभावी होंगे और बुधवार, 29 अक्टूबर, 2025 को सुबह नौ बजे पाकिस्तान समयानुसार तक लागू रहेंगे।
भारत के सैन्य अभ्यास से डरा पाकिस्तान
इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने भारत के संभावित सैन्य अभ्यास/हथियारों के परीक्षण को ध्यान में रखते हुए यह कदम अपने त्रिकोणीय अभ्यास के तहत उठाया है। पीएए ने कहा, "यह परिचालन संबंधी एक नियमित सुरक्षा मामला है। हवाई यातायात की निरंतर सुरक्षा और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए ‘परिचालन कारणों’ से यह उपाय लागू किया जा रहा है।"
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के 26 लोगों की हत्या करने की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मई में संघर्ष हुआ था, जिसके बाद से पाकिस्तान ने कई बार भारतीय एयरलाइनों के अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने पर प्रतिबंध का दायरा बढ़ाया है क्योंकि दोनों देश राजनीतिक तनाव के कारण एक-दूसरे की वाणिज्यिक उड़ानों को अवरुद्ध करते रहते हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय पंजीकृत विमानों की उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।
PAA ने जारी किया बयान
हवाई मार्ग में बदलाव का यह ऐलान पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने किया है। उसने कहा है कि हवाई यातायात की निरंतर सुरक्षा और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए 28 अक्टूबर से कराची और लाहौर उड़ान क्षेत्रों के लिए कुछ मार्गों में बदलाव किया गया है। पीएए से जारी एक नोटम (एयरमैन को नोटिस) में बताया गया है कि पीएए ने कहा कि ये बदलाव मंगलवार, 28 अक्टूबर, 2025 को सुबह पांच बजकर एक मिनट पर पाकिस्तान के समयानुसार (पीकेटी) से प्रभावी होंगे और बुधवार, 29 अक्टूबर, 2025 को सुबह नौ बजे पाकिस्तान समयानुसार तक लागू रहेंगे।
Pakistan now issues one more notification restricting multiple air traffic routes across a majority of its airspace as India prepares for its Tri-Services military exercise across the border
— Damien Symon (@detresfa_) October 27, 2025
Date | 28-29 October 2025 https://t.co/8rEh4mJDq6 pic.twitter.com/oGqAAr0STV
भारत के सैन्य अभ्यास से डरा पाकिस्तान
इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने भारत के संभावित सैन्य अभ्यास/हथियारों के परीक्षण को ध्यान में रखते हुए यह कदम अपने त्रिकोणीय अभ्यास के तहत उठाया है। पीएए ने कहा, "यह परिचालन संबंधी एक नियमित सुरक्षा मामला है। हवाई यातायात की निरंतर सुरक्षा और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए ‘परिचालन कारणों’ से यह उपाय लागू किया जा रहा है।"
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के 26 लोगों की हत्या करने की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मई में संघर्ष हुआ था, जिसके बाद से पाकिस्तान ने कई बार भारतीय एयरलाइनों के अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने पर प्रतिबंध का दायरा बढ़ाया है क्योंकि दोनों देश राजनीतिक तनाव के कारण एक-दूसरे की वाणिज्यिक उड़ानों को अवरुद्ध करते रहते हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय पंजीकृत विमानों की उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।
You may also like

Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर ने असदुद्दीन ओवैसी को दी सलाह, सीमांचल के बजाए अपना किला संभालें

सीईसी की एसआईआर घोषणा पर टीएमसी का बयान- 'हम हमेशा एक पारदर्शी मतदाता सूची के पक्ष में'

ढूंढ लीजिए इन 13 में से कोई एक दस्तावेज, SIR में आधार से नहीं चलेगा काम, जुड़ गया एक और डॉक्यूमेंट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर का खेल पाना है मुश्किल, ये खिलाड़ी बना सकते हैं टीम में जगह

₹3000000 का बीमा, दुल्हन से था ज्यादा प्यारा… इस आदमी की` सच्चाई जान ठनक गया बीमा कंपनियों का माथा




