उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पब्लिशिंग कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत गौरव शर्मा नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर एसएसपी से जान की रक्षा करने की गुहार लगाई है।
बीते दिनों पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ हत्या के मामले सुनने के बाद अपनी पत्नी से परेशान युवक ने मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज शिकायत पत्र सौंपा है। पुलिस को दिए शिकायत पत्र में गौरव ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। उसने बताया कि उसकी पत्नी के पास दो अवैध पिस्टल है। गौरव ने यह भी बताया कि पत्नी रिंताशी उसकी हत्या कर 40 लाख रुपये का ट्रैवल इंश्योरेंस हड़पना चाहती है।
पत्नी से परेशान मैनेजर ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
जानकारी के अनुसार, गौरव की पत्नी रिंताशी से 2012 में शादी हुई थी। शुरुआती एक साल वह परिवार के साथ रही। लेकिन रिंताशी के व्यवहार और गाली-गलौज के चलते मजबूरन गौरव को एक अलग मकान लेने पड़ा। लेकिन यहां भी उसकी आदतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
गौरव ने बताया कि उसकी पत्नी कई-कई दिन घर से गायब रहती थी और उसकी गैर हाजरी में पत्नी के कई पुरुष मित्र घर आते थे और नशे का सेवन किया करते थे। इस मामले की जानकारी गौरव को पड़ोसियों द्वारा मिली। मामले की तह तक जाने के लिए और सच्चाई जानने के लिए गौरव ने गांव से 12 वर्षीय भतीजे वंश उर्फ बल्लू को बुलाया। बल्लू ने गौरव को बताया कि उसकी अनुपस्थिति में घर में कुछ गंदे लोग आते हैं और कमरा बंद करके शराब पीते हैं और अश्लील बातें करते हैं।
सोशल मीडिया पर पुरुषों के साथ मिली चैट
भतीजे द्वारा मिली जानकारी के बाद गौरव ने अपनी पत्नी का फोन चेक किया तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। गौरव ने बताया कि इंस्टाग्राम, फेसबुक व स्नैपचैट पर रिंताशी पांच अन्य लोगों से बात किया करती थी। गौरव ने पांचो की पहचान आशीष उर्फ सनी (सेक्टर 8 जागृति विहार), राज वर्मा (हस्तिनापुर), लव चौहान (सेक्टर 3 जागृति विहार), कुलदीप चौधरी उर्फ कुक्की (पल्लवपुरम) और अमन सिंह (प्रताप विहार) के रूप में बताई। उसने बताया कि इन सभी से साथ पत्नी के अनैतिक और अवैध संबंध के सबूत मिले हैं। गौरव ने पत्नी के साथ अन्य पुरुषों की चैट के 1200 पन्नों का स्क्रीनशॉट और वीडियो सबूत के तौर पर तैयार किया है।
पत्नी पर गौरव के आरोप
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित गौरव ने पत्नी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। गौरव ने शिकायत में बताया कि है उसकी पत्नी के पास दो अवैध पिस्टल है, जो कथित तौर पर उसे पुरुष मित्रों द्वारा दी गई है। गौरव रो आशंका है कि वह उससे उसकी हत्या कर सकती है। गौरव ने बताया कि उनकी पत्नी रितांशी 40 लाख का ट्रैवल इंश्योरेंस हड़पने की योजना बना रही है।
2013 में पत्नी ने लगाया था झूठा आरोप
मीडिया से बातचीत में गौरव ने 2013 में हुई एक घटना की जानकारी भी दी। गौरव ने बताया कि उसकी पत्नी ने उस पर झूठा मुकदमा किया था। दबाव में आकर उनके परिवार को समझौता करना पड़ा। जिसमें रितांशी ने गौरव से 2 लाख रुपये नकद, आठ तोला सोना लिया और अपने परिवार को सौंप दिया। इतना ही नहीं गौरव ने बताया कि बीते साल दिसंबर में रितांशी ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। जनवरी 2025 में जयंक चौधरी नामक व्यक्ति ने फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इन घटनाओं से परेशान गौरव ने तंग आकर पुलिस से जान की रक्षा करने की गुहार लगाई है। गौरव ने पत्र में यह भी लिखा है कि यदि उसकी हत्या होती है तो इसकी जिम्मेदार उसकी पत्नी रिंतांशी होगी।
पुलिस ने शुरू की जांच
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि गौरव नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत पत्र दिया है, जिसमें उसने अपनी हत्या होने की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद सामने आए तथ्यों के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
हिमाचल प्रदेश : किन्नौर के पूह में रेडियो स्टेशन का लोकार्पण, सीमांत क्षेत्रों के विकास पर जोर
खालसा कॉलेज और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी में जीते
एक मंत्री सात विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी, दिल्ली में पीएम मोदी वाला मॉडल
उत्तर प्रदेश को करीब से जानेंगी विदेशी पर्यटन कंपनियां, चार देशों के प्रतिनिधियों के लिए 'फैम ट्रिप' 22 अप्रैल से
Director Anurag Kashyap Booked in Rajasthan Jaipur for Allegedly Offensive Caste-Based Social Media Post