पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (POK) में पिछले 24 घंटों में मॉनसून की भारी बारिश ने बर्बादी मचा दी है। अब तक 154 लोगों की मौत हो चुकी है, दर्जनों लापता व घायल हैं। कई इलाके बाढ़ और भूस्खलन से पूरी तरह कट गए हैं।सबसे ज्यादा नुकसान कहाँ?खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa)125 से अधिक मौतें – सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यजिलेवार आंकड़े:Buner: 75 मौतेंMansehra: 17Bajaur, Batagram: 18-18Lower Dir: 5, Swat: 4, Shangla: 1 मौतपाक सेना, राहत दल लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे – खासकर स्वात और बाजौर मेंPOK, गिलगित-बल्तिस्तानगिलगित-बल्तिस्तान: घेज़र जिले में बाढ़ से 8 की मौत, 2 लापतासड़कें अवरुद्ध: कराकोरम और बल्तिस्तान हाईवे कई जगह बंद – ट्रांसपोर्ट व रेस्क्यू में बाधानेलम वैली: बीसों पर्यटक Ratti Gali Lake बेस कैंप पर फंसे, लिंक रोड बाढ़ से बह गयामुज़फ्फराबाद के सारली साचा इलाके में भूस्खलन से एक पूरा घर दब गया – 6 सदस्य लापताबाग, सुदनोती जैसे जिलों में भी मौतेंअब तक की आपदामॉनसून सीजन की शुरुआत से: 325+ मौतें, इनमें 142 बच्चे भी शामिलस्कूल, हेल्थ यूनिट, सड़कें – भारी नुकसानप्रशासन ने नेलम नदी किनारे को रेड अलर्ट कर दिया, तटीय आबादी को शिफ्ट करने की तैयारीराहत और बचावपाक सेना, राहत दल, स्थानीय वॉलेंटियर्स 24 घंटे रेस्क्यू में जुटेकठिन इलाका, बंद मार्ग और लगातार बारिश राहत में बड़ी चुनौतीलोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से दूर रहने, लोकल एडवाइजरी मानने की सलाह
You may also like
आरएसएस राष्ट्रवादी और सांस्कृतिक संगठन है: भाजपा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी
झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को विधानसभा में राजकीय सम्मान के साथ विदाई, राज्यपाल बोले- यह अपूरणीय क्षति
Coolie Collection: रजनीकांत को दूसरे दिन झटका, 15 अगस्त को बढ़ने की बजाय गिर गई कमाई, पर रिकॉर्ड तो बनकर रहेगा
iPhone 17 के लॉन्च से पहले, iPhone 16 और iPhone 16 Pro की कीमतों पर भारी डिस्काउंट
FASTag Annual Pass का कमाल, बुक हो गए 1.4 लाख सालाना पास, बच रहे इतने रुपए