बेतिया: चंपारण सत्याग्रह के अग्रणी सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ल की 96वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को बेतिया स्थित शर्मा हाउस, संत कबीर रोड में एक भव्य स्मृति समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पंडित राजकुमार शुक्ल स्मारक समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
समारोह की शुरुआत पंडित शुक्ल जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने अपने संबोधन में उनके देशभक्ति से ओतप्रोत जीवन, विशेषकर चंपारण सत्याग्रह में उनके नेतृत्व और योगदान को याद किया।
इस मौके पर समिति और उपस्थित जनों ने सर्वसम्मति से मांग की कि पंडित राजकुमार शुक्ल को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। साथ ही पटना, बेतिया और उनके पैतृक गांव सतवरिया में उनकी प्रतिमाएं स्थापित करने, पटना एवं बेतिया में शुक्ल जी के नाम पर स्मृति संग्रहालय की स्थापना और चनपटिया रेलवे स्टेशन का नामकरण उनके नाम पर किए जाने की भी मांग की गई।
समारोह का मदनमोहन ओझा, आशीष कुमार शर्मा, प्रताप राव, रामानंद हाजरा, अमरेश कुमार, अवधेश प्रसाद, विशुनदेव राम सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया और पंडित शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
You may also like
डोनाल्ड ट्रम्प करने वाले हैं 100 बिलियन डॉलर की लागत वाली 'गोल्डन डोम' से संबधित घोषणाएं, जानें क्या है खास...
चीन में पर्यटन उद्योग का तेजी से विकास, राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में नई ऊर्जा
पहली बार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा जा रहा है विदेश, यह प्रणाली का हिस्सा : चिराग पासवान
भारत का सबसे हॉन्टेड प्लेस होने के बाद भी भानगढ़ में हो चुकी है इन फिल्मों और शोज़ की शूटिंग, एक तो बिलकुल सच्ची घटना पर आधारित
इस IPO पर पहले ही दिन टूट पड़े निवेशक, मिला बंपर सब्सक्रिप्शन, GMP ने लगाई छलांग, चेक करें डिटेल्स