बेतिया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत आश्रम रोड पर 18 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 8:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव को गो’ली मारकर घायल कर दिया था। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान प्रारंभ किया।
पुलिस ने घटना के बाद 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और अपराधियों के भागने के 120 किलोमीटर तक के रास्ते का विश्लेषण किया। तकनीकी इनपुट और मानवीय सूचना के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई। तत्पश्चात सीतामढ़ी जिले में छापेमारी कर एक शूटर जयंत कुमार (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। वहीं, उसकी निशानदेही पर बेतिया में एक विधि विरुद्ध किशोर को भी पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि सुरेश यादव के साथी शंभु पटेल और बिरबल कुशवाहा के साथ जमीन के लेन-देन में विवाद के चलते पैसे के बकाया को लेकर इस साजिश को अंजाम दिया गया था।
पुलिस ने घटनास्थल से प्रयुक्त मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
जयंत कुमार, पुत्र ब्रजभूषण कुमार सिंह, निवासी राणपुर गंगौली, रीगा, सीतामढ़ी।
एक विधि विरुद्ध किशोर।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
श्री विवेक दीप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, बेतिया
पु०नि० अभिराम सिंह, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना
पु०नि० प्रभाकर पाठक, अपर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना
पु०नि० ज्वाला सिंह, प्रभारी, तकनीकी शाखाP
पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए टीम को बधाई दी है तथा शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
The post first appeared on .
You may also like
जवाहर कला केंद्र:'अतिरथी' ने सिखाया अच्छे-बुरे में फर्क, 'नमामि' में की भगवान शिव की स्तुति
हरिहर आश्रम कनखल में मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
चारधाम यात्रा की सफलता हेतु विशेष समूल आतंक नाशक महायज्ञ का आयोजन
संविधान भारत के लोकतंत्र की आधारशिला : प्रो मुकुल शरद सुतावाने
संसद सुरक्षा चूक मामले में मनोरंजन डी की नियमित जमानत याचिका खारिज