News India Live, Digital Desk: Made in India : होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर भले भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर हों, लेकिन जब बात ‘मेड इन इंडिया’ स्कूटर के विदेशों में एक्सपोर्ट की आती है, तो इन दोनों ही कंपनी के दूसरे ब्रांड इनसे आगे निकल जाते हैं. इन्हीं में से एक स्कूटर का अब नया अपडेट आने वाला है.
ये स्कूटर TVS NTorq है, जिसकी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में टोटल 64,988 यूनिट एक्सपोर्ट हुईं. जबकि इस दौरान होंडा एक्टिवा की 41,026 यूनिट और टीवीएस जुपिटर की 19,504 यूनिट का एक्सपोर्ट हुआ है. अब कंपनी टीवीएस एनटॉर्क में बड़ा बदलाव लेकर आने वाली है.
टीवीएस बीते 7 साल से एनटॉर्क ब्रांड के तहत स्कूटर बेच रही है. इस ब्रांड के तहत कंपनी ने सबसे पहले 125cc का स्कूटर लॉन्च किया था. मार्केट में इसका मुकाबला एक्टिवा 125, जुपिटर 125, एक्सेस 125, बर्गमैन स्ट्रीट 125 और यामाहा रेजर 125 जैसे स्कूटर्स से है.
अब स्कूटर सेगमेंट में 150cc और 160cc इंजन के परफॉर्मेंस व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब टीवीएस ने एनटॉर्क ब्रांड के तहत 150सीसी का स्कूटर लाने की खबर है.
फेस्टिव सीजन से पहले टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का एक लोअर वर्जन लेकर आने की प्लानिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसी के आसपास कंपनी अपने 150सीसी के टीवीएस एनटॉर्क स्कूटर को पेश कर सकती है. मार्केट में इसका मुकाबला Yamaha Aerox 155 और Hero Xoom 160 से होगा.
नए स्कूटर में होगी ये खासियतटीवीएस अभी 300 सीसी कैपेसिटी से नीचे के लिक्विड कूल्ड इंजन को डेवलप करने पर ध्यान दे रही है, क्योंकि अभी इस कैटेगरी में उसके पास जो इंजन हैं वो ज्यादातर एयर कूल्ड हैं. ऐसे में कंपनी इस नए इंजन के साथ ही नए स्कूटर को लॉन्च कर सकती है. इस स्कूटर में नए जमाने का इंसट्रूमेंट कंसोल, स्पिलिट सीट, बड़े एलॉय व्हील इत्यादि फीचर्स मिल सकते हैं.
You may also like
होम क्रेडिट उज्ज्वल ईएमआई: आपकी दैनिक खरीद का स्मार्ट साथी
शेयर बाजार में भूचाल: निवेशकों की पूंजी पर भारी चोट, एक दिन में 1.5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
गोवा में पर्यटन का नया दौर: 2025 की पहली तिमाही में आगंतुकों में 10.5% वृद्धि का लक्ष्य
आलिया भट्ट ने कांस फिल्म महोत्सव 2025 में भाग लेने से किया इनकार
Kesari Chapter 2: बॉक्स ऑफिस पर 25 दिन पूरे, कमाई में दिखा सुधार