News India Live, Digital Desk: हिंदी सिनेमा में लगभग तीन दशक से सक्रिय दिग्गज अभिनेता परेश रावल के बाद अब 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ की स्टार अनु अग्रवाल ने भी खुद का यूरिन पीने की प्रैक्टिस का खुलासा किया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल एक वीडियो में अनु अग्रवाल ने इस प्रैक्टिस के बारे में विस्तार से बताया।
एक इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में अनु ने कहा, “मैंने खुद भी अपना यूरिन पिया है। इसे योग में ‘आम्रोली’ कहा जाता है, जो हठ योग की एक मुद्रा है। यह एक बहुत ही फायदेमंद अभ्यास है।” अनु के अनुसार, यूरिन का पूरा हिस्सा नहीं, बल्कि बीच का हिस्सा उपयोग में लाया जाता है, जिसे पारंपरिक तौर पर ‘अमृत’ माना गया है।
उन्होंने आगे बताया कि यह प्रैक्टिस एंटी-एजिंग और झुर्रियों से बचाव में कारगर है। शारीरिक लाभों के अलावा यह मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। जब उनसे इस अभ्यास को लेकर विज्ञान की असहमति पर सवाल किया गया, तो अनु ने कहा, “विज्ञान सिर्फ 200 साल पुराना है, जबकि योग हजारों वर्षों से अपनी प्रभावशीलता सिद्ध कर चुका है। मैं योग की परंपराओं पर पूरी तरह भरोसा करती हूं।”
गौरतलब है कि 1999 में हुए एक गंभीर एक्सीडेंट के बाद अनु अग्रवाल 29 दिनों तक कोमा में थीं, जिसके बाद उनकी याददाश्त चली गई थी। इस दुर्घटना के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर योग और अध्यात्म का रास्ता चुना। 1996 के बाद अनु किसी फिल्म में नजर नहीं आईं और अब योग तथा स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में सक्रिय हैं।
You may also like
PBKS vs LSG Pitch Report: गेंदबाज या बल्लेबाज, धर्मशाला में किसका होगा राज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
लौंग का ज्यादा सेवन इम्युनिटी बढ़ाने की जगह ये खतरनाक नुकसान भी कर देता है, जानें सही मात्रा 〥
Share Market: LIC के पोर्टफोलियो वाला Paisalo Digital ₹2,700 करोड़ जुटाने की तैयारी में
'हाउसफुल 5' का नया गाना 'लाल परी' रिलीज, हनी सिंह ने मचाया धमाल
बांग्लादेश में एक साल में पत्रकारों पर हमले के 398 मामले दर्ज : रिपोर्ट