राजनीति की दुनिया में हलचल मचाने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं,लेकिन इस बार वजह कोई राजनीतिक बयान नहीं,बल्कि उनके निधन की एक झूठी ख़बर है. हाल ही में सोशल मीडिया पर अचानक यह अफवाह तेज़ी से फैलने लगी कि डोनाल्ड ट्रंप का निधन हो गया है,जिसके बाद इंटरनेट पर हड़कंप मच गया.कैसे फैली ये झूठी ख़बर?यह सब तब शुरू हुआ जब कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स और ग्रुप्स में बिना किसी आधार के यह दावा किया जाने लगा कि डोनाल्ड ट्रंप अब इस दुनिया में नहीं रहे. देखते ही देखते यह ख़बर आग की तरह फैल गई और लोग बिना पुष्टि किए इसे शेयर करने लगे. इस तरह की झूठी ख़बरों को "होक्स" (Hoax)कहा जाता है,जिनका मकसद सिर्फ सनसनी फैलाना और लोगों को गुमराह करनाہوتا है.गोल्फ खेलकर अफवाहों को दिया जवाबजिस समय इंटरनेट पर उनके निधन की झूठी ख़बरें चल रही थीं,उस समय डोनाल्ड ट्रंप इन सब से बेफिक्र होकर अपने गोल्फ कोर्स में गोल्फ का मज़ा ले रहे थे. जल्द ही उनकी गोल्फ खेलते हुए तस्वीरें सामने आ गईं,जिससे इस अफवाह पर अपने आप ही विराम लग गया. इन तस्वीरों में वह पूरी तरह से स्वस्थ और सक्रिय दिख रहे थे.यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़ी हस्ती के बारे में इस तरह की झूठी अफवाह फैली हो. अक्सर सोशल मीडिया का इस्तेमाल ऐसी गलत सूचनाएं फैलाने के लिए किया जाता है. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि इंटरनेट पर देखी-सुनी किसी भी ख़बर पर तुरंत विश्वास करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच कर लेना कितना ज़रूरी है.
You may also like
मोतिहारी में समारोहपूर्वक मनाया गया एचएमएआई का गोल्डेन जुबली
हनुमानगढ़ में रिकॉर्ड बारिश, जनजीवन प्रभावित, कई परिवार विस्थापित
The Hundred Women's 2025 Final: नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की खिलाड़ियों ने जीता दिल, फैंस भी बोले - "ये तो क्रिकेट का बेस्ट मूमेंट हैं"
पुतिन संग बैठक में बोले पीएम मोदी, 'कठिन परिस्थितियों में भी भारत-रूस कंधे से कंधा खड़े रहे हैं…'
दिल रहे स्वस्थ, शरीर भी होगा फिट… शिल्पा शेट्टी ने बताए स्टेप एरोबिक्स के सबसे आसान तरीके