मुंबई। मुंबई में मोबाइल चोरी के बड़े नेटवर्क का पता चला है। न्यूज चैनल एनडीटीवी की खबर के मुताबिक मुंबई पुलिस ने जांच में पाया कि महानगर में चोर फोन चुराकर उनके आईएमईआई को बदलने के बाद बांग्लादेश में बेचते भी हैं। मुंबई में 2025 की जनवरी से सितंबर तक 39257 मोबाइल फोन चोरी होने या खोने की जानकारी संचार साथी पोर्टल के जरिए पुलिस को मिली थी। जबकि, 2024 में मुंबई में 57098 मोबाइल फोन चोरी या लापता हुए थे।
मुंबई पुलिस ने हाल ही में 27000 चोरी गए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए हैं। मुंबई पुलिस ने सीईआईआर और आईएमईआई को ट्रैक कर पहले से ज्यादा प्रभावी तौर से चोरी गए या गुम हुए मोबाइल फोन की लोकेशन पहचानी। मुंबई पुलिस सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, अन्य राज्यों में भी मोबाइल फोन बरामद कर रही है। हाल ही में क्राइम ब्रांच की छठी यूनिट ने पवई इलाके में एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर छापा मारा था। वहां दो लोगों को गिरफ्तार कर चोरी के कई मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। मुंबई पुलिस के अनुसार इस दुकान में आरोपी मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर बदलकर उसे फिर बेच देते थे।
मुंबई पुलिस को जांच में पता चला कि मोबाइल चोर सीईआईआर की पहुंच से बाहर जाने के लिए बांग्लादेश का रुख करते हैं। बांग्लादेश में सैमसंग, ओप्पो और वीवो के फोन की मांग ज्यादा है। मुंबई की चूनाभट्टी थाने की पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 183 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल फोन की कीमत 30 लाख से ज्यादा थी। मुंबई पुलिस के अनुसार मोबाइल फोन को चुराकर उसकी मरम्मत की जाती थी। फिर आईएमईआई बदलकर इनको बांग्लादेश भेजा जाता था। इस काम में नाव को भी जरिया बनाया जाता। मोबाइल चोरी कर बांग्लादेश में बेचने वालों का ये रैकेट करीब नौ महीने से सक्रिय था।
अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो, तो आप संचार साथी पोर्टल पर इसकी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत के साथ आपको मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर देना होगा। साथ ही आईडी प्रूफ, मोबाइल का बिल और एफआईआर की कॉपी भी अपलोड करनी होती है। ताकि फोन को ब्लॉक कराया जा सके। फोन ब्लॉक की सुविधा सीईआईआर यानी सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर के जरिए दी जाती है। अगर सेकेंड हैंड मोबाइल खरीद रहे हैं, तो संचार साथी पोर्टल पर उसका आईएमईआई नंबर डालकर आप ये भी पता कर सकते हैं कि कहीं ये चोरी का तो नहीं।
The post Mumbai Mobile Theft Racket Linked To Bangladesh: मुंबई में मोबाइल चोरी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, बांग्लादेश से निकला ये कनेक्शन appeared first on News Room Post.
You may also like
14 की उम्र में लिखी किताब, 18 में ग्रैंड मास्टर, अब अचानक 29 की उम्र में निधन, स्पोर्ट्स वर्ल्ड शोक में डूबा
क्यों हैं अमरूद की पत्तियां इतनी खास? बीमारियों को दूर` भगाने वाले कमाल के फायदे जानें
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड, कौन सी ट्रेडिंग स्ट्रैटीजी अपनाएं, देखें निफ्टी के लेवल
job news 2025: हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर निकली हैं वैकेंसी, कर सकते हैं आप भी आवेदन
असरानी के निधन पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख, कहा- आपको योगदान को सदैव याद रखा जाएगा