Next Story
Newszop

Successful Test Of MR-SAM Air Defense Missile System : भारत ने पाकिस्तान को समुद्र में दिखा दी ताकत, एमआर-एसएएम वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण

Send Push

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों के बीच अब भारत ने अरब सागर में एमआर-एसएएम वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया है। भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सूरत ने सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल का सफल परीक्षण किया। स्वदेशी निर्देशित मिसाइल Destroyer ने समुद्र में सफलतापूर्वक अपने टारगेट को हिट किया। भारत की तरफ से इसे पाकिस्तान को दिए जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल पाकिस्तान भी समुद्र के इसी इलाके में एक मिसाइल परीक्षण करने जा रहा है।

पाकिस्तान ने आज ही सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल परीक्षण के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था मगर उससे पहले भारत ने Destroyer का सफल परीक्षण कर बिना कुछ कहे अपने इरादे जता दिए हैं। भारतीय नौसेना ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में यह एक और मील का पत्थर है। नौसेना के अनुसा यह उपलब्धि स्वदेशी युद्धपोत डिजाइन, उसके विकास और संचालन में भारतीय नौसेना की बढ़ती हुई क्षमता को दर्शाती है। इतना ही नहीं रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए राष्ट्र की प्रतिबद्धता को रेखांकित भी करती है।

उधर, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी कल यानी शुक्रवार को पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर का दौरा करेंगे। स्थानीय सैन्य संरचनाओं के शीर्ष कमांडर उन्हें घाटी में और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों द्वारा उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे। बता दें कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान को लेकर नजर टेढ़ी कर रखी है। पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले रवैये के मद्देनजर भारत ने सिंधु नदी जल समझौते पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके अलावा भी पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं।

 

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now