नई दिल्ली। गुजरात बॉर्डर पर भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी को बीएसएफ ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। 23 मई की रात बनासकांठा में बीएसएफ के गश्ती दल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर पहले तो चेतावनी दी, मगर जब वो नहीं माना तो उसे गोली मारकर घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया। वहीं गुजरात एटीएस ने कच्छ से एक जासूस को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम सहदेव गोहिल है। पाकिस्तान को गुजरात के कई इलाकों की जानकारी देने का उस पर आरोप है।
जासूस सहदेव गोहिलएटीएस ने बताया कि पकड़ा गए जासूस सहदेव गोहिल एक स्वास्थ्य कर्मी के रूप में काम करता है। वह पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था और कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर जासूसी करता था। सहदेव गोहिल अदिति भारद्वाज के नाम से बनाए गए सोशल मीडिया हैंडल से संपर्क में था। संभवत: यह हैंडल पाकिस्तानी एजेंट के द्वारा फेक नाम पर बनाया गया है। भारत से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए एक बार में सहदेव गोहिल को 40 हजार रुपए तक मिलते थे। एटीएस ने सहदेव गोहिल के मोबाइल फोन को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है ताकि उसमें से और जानकारी निकलवाई जा सके। पकड़े गए जासूस से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
एटीएस की टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने कौन-कौन सी और किस तरह की जानकारी पाकिस्तान को मुहैया कराई है। साथ ही क्या वो किसी अन्य के संपर्क में भी था इस बात का भी पता लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि एटीएस ने देशभर में पाकिस्तानी जासूसों के खिलाफ अभियान चला रखा है। पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से बहुत से जासूस पकड़े गए हैं जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। यूपी एटीएस ने दो दिन पहले ही वाराणसी और दिल्ली के सीलमपुर से दो जासूसों को गिरफ्तार किया है।
The post appeared first on .
You may also like
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच सलाहकार ने कहा कि मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख बने रहेंगे...
कर्नाटक में सास-ससुर पर डॉक्टर बहू की हत्या का आरोप, मामले से क्यों हैरान हैं एक्टिविस्ट और पुलिस
दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला
न्यूटाउन में आम तोड़ने को लेकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या