पटना। बिहार में दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव ने पार्टी से इस्तीफे का एलान किया है। मिश्री लाल यादव वीआईपी पार्टी से पिछली बार चुनाव जीतकर बीजेपी में आए थे। वो उसी अलीनगर सीट से चुनाव जीते थे, जहां से बिहार की नामचीन लोकगायिका मैथिली ठाकुर को बीजेपी का प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें लग रही हैं।
अलीनगर से निवर्तमान विधायक मिश्री लाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि दलितों के साथ ही उनका भी अपमान हो रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक के तौर पर उनके स्वाभिमान को भी ठेस पहुंचाई जा रही है। बीजेपी छोड़ने वाले मिश्री लाल यादव ने कहा कि उनके लिए पार्टी में स्वाभिमान बचाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मिलेंगे और उनको इस्तीफे की चिट्ठी सौंपेंगे। मिश्री लाल यादव ने बीजेपी पर पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी वजह से ही एनडीए को दो विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
#WATCH | Patna, Bihar: On his resignation from the BJP, BJP leader Mishrilal Yadav says, "Today, not only the backward Dalits but also I am being insulted; my self-respect as an MLA is also being hurt. It has become difficult for an MLA like me to maintain my self-respect within… pic.twitter.com/jXLzmHLpUo
— ANI (@ANI) October 11, 2025
चर्चा इसकी है कि मिश्री लाल यादव लंबे वक्त से बीजेपी से नाराज थे। मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से टिकट दिए जाने की अटकलें लगने के बाद उन्होंने पहले चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब अनपी नाराजगी जताई है। कहा जा रहा है कि मिश्री लाल यादव अब आरजेडी में जा सकते हैं। हालांकि, इस बारे में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई संकेत नहीं दिया। खबर लिखे जाने तक मिश्री लाल यादव के इस्तीफे पर बीजेपी की प्रतिक्रिया नहीं आई थी। बता दें कि गायिका मैथिली ठाकुर और उनके पिता ने बीते दिनों केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े से मुलाकात की थी। मैथिली ने कहा था कि अगर टिकट मिला, तो चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने बिहार और मिथिलांचल की तरक्की के लिए काम करने की बात कही थी। वहीं, मैथिली के पिता ने आरजेडी के जंगलराज की वजह से बिहार छोड़कर दिल्ली में बसने का बयान भी दिया था।
The post Mishri Lal Yadav Resigns After Speculation About Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की अटकलों के बाद विधायक मिश्री लाल यादव का बीजेपी से इस्तीफा, पार्टी पर लगाए ये आरोप appeared first on News Room Post.
You may also like
क्रिकेट के भगवान सचिन का नया धमाका, 'टेन एक्सयू' के साथ खेल की दुनिया में नई पारी!
संघ शताब्दी वर्ष के तहत मनाया गया विजयदशमी उत्सव
ई-रिक्शा पलटने से चालक की दर्दनाक मौत
हरिओम कांड: “पीड़ित परिवार के आंसुओं का हिसाब लेगी योगी सरकार, मिलेगा पूरा न्याय!”
काबुल पर एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान का भीषण पलटवार, पाकिस्तान पर एक साथ पांच प्रांतों से हमला, मुल्ला उमर के बेटे ने संभाली कमान