पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अब नामांकन रद्द होने का तीसरा मामला भी हो गया है। जानकारी के मुताबिक बिहार के कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है। बीजेपी ने आरजेडी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दी थी। बीजेपी ने आरोप लगाया कि श्वेता सुमन ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त दाखिल नामांकन पत्र में स्थायी पता यूपी के चंदौली का दिया था। इस बार उन्होंने नामांकन पत्र में खुद को बिहार का निवासी बताया।
बीजेपी ने चुनाव आयोग को दिए प्रतिवेदन में कहा था कि दो अलग-अलग चुनाव में अलग पता गलत जानकारी है। ये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। बीजेपी ने इस आधार पर आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द करने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत पर जांच की और आरजेडी उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया। वहीं, श्वेता सुमन ने आरोप लगाया है कि उनका नामांकन जान-बूझकर रद्द किया गया। आरजेडी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरीं श्वेता सुमन ने कहा कि वो नामांकन रद्द करने के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराएंगी। अगर चुनाव आयोग ने उनकी आपत्ति खारिज कर दी, तो श्वेता सुमन के पास ये रास्ता भी रहेगा कि वो पटना हाईकोर्ट में भी याचिका देकर अपना नामांकन बहाल करने की अपील कर सकती हैं।
मोहनिया विधानसभा से राजद उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन हुआ रद्द. उन पर गलत जाति प्रमाण पत्र बनवाकर आरक्षण का लाभ लेने का आरोप है. श्वेता ने कहा सरकार के इशारे पर हुआ नामांकन रद्द, जबकि जन सुराज प्रत्याशी गीता पासी का नामांकन स्वीकार किया गया.#Mohaniya #Kaimur… pic.twitter.com/C28hC2LkGR
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 22, 2025
इससे पहले बिहार की सुगौली विधानसभा सीट से मुकेश सहनी की वीआईपी के उम्मीदवार इंजीनियर शशिभूषण सिंह का नामांकन रद्द हुआ था। जबकि, मढ़ौरा विधानसभा सीट से चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) की प्रत्याशी सीमा सिंह का भी चुनाव आयोग ने नामांकन रद्द कर दिया था। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले दौर की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे दौर की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। उस तारीख की दोपहर तक पता चल जाएगा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार का साथ देती है या तेजस्वी यादव का।
The post RJD Nomination Cancelled: बिहार में अब आरजेडी को झटका, मोहनिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द; पहले इन पार्टियों के उम्मीदवारों का भी कैंसल हुआ था appeared first on News Room Post.
You may also like
केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, बाबा केदार की डोली उखीमठ के लिए रवाना
Skin Care Tips- बेदाग औऱ ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये नेचुरल टोनर, जानिए इनके बारे में
Airtel Recharge Plan- Airtel मात्र 195 रूपए में दे रहा हैं ये सुविधाएं, जानिए पूरी डिटेल्स
करिश्मा कपूर का संपत्ति विवाद के बीच दिवाली पर क्रिप्टिक पोस्ट, करीना बोलीं- मेरी बहन दुनिया की सबसे मजबूत लड़की
Health Tips- वजन कम करने के लिए लोग करते हैं ये गलतियां, कहीं आप तो नहीं उनमें से