नई दिल्ली। धार्मिक आधार पर भारत का विभाजन 1947 में हुआ। जिसके बाद पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान बने। फिर 1971 में भारत और पाकिस्तान की जंग हुई। जिसके कारण बांग्लादेश नाम से पूर्वी पाकिस्तान अलग मुल्क बन गया। पाकिस्तान और बांग्लादेश में सबसे ज्यादा मुसलमान रहते हैं। जबकि, भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय में आते हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारत में ज्यादा मुसलमान रहते हैं। प्यू रिसर्च की रिपोर्ट ने आंकड़ा दिया है कि साल 2015 की आबादी के मुताबिक भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में मुसलमानों की कितनी आबादी है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बंटवारे के बाद भारत में हिंदुओं की आबादी में थोड़ी कमी और मुस्लिमों की आबादी में थोड़ी बढ़त देखी गई है।
प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में कुल आबादी का 96.4 फीसदी मुस्लिम हैं। जबकि, बांग्लादेश में 90.6 फीसदी मुसलमान हैं। वहीं, भारत की आबादी में 14.9 फीसदी मुस्लिम समुदाय के लोग हैं। प्यू रिसर्च की रिपोर्ट कहती है कि 2015 के आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तान में 18.40 करोड़ मुस्लिम आबादी है। वहीं, बांग्लादेश में 14.40 करोड़ मुस्लिम रहते हैं। प्यू रिसर्च का कहना है कि साल 2015 के आंकड़ों के हिसाब से भारत में 19.48 करोड़ के करीब मुसलमान हैं। इस तरह पाकिस्तान और बांग्लादेश से ज्यादा मुस्लिम भारत में हैं। प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि अगर भारत अविभाजित होता, तो यहां 2015 में 52.28 करोड़ मुसलमान होते। जो 2050 में 79.85 करोड़ हो जाते।
अब बंटवारे के बावजूद भी साल 2050 में भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश से ज्यादा मुसलमान होंगे। प्यू रिसर्च के मुताबिक साल 2050 में भारत में 33.30 करोड़, पाकिस्तान में 28.36 करोड़ और बांग्लादेश में 18.18 करोड़ मुस्लिम होंगे। प्यू रिसर्च की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2060 तक दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश भारत होगा। यहां तब आबादी में 19.4 फीसदी मुसलमान होंगे। जबकि, 2060 में पाकिस्तान की आबादी में 96.5 फीसदी और बांग्लादेश की आबादी में 91.9 फीसदी मुस्लिम हो जाएंगे।
The post appeared first on .
You may also like
सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव के लिए मांगी एनएसजी सुरक्षा, भाजपा ने ली चुटकी
राजस्थान पुलिस की गुंडागर्दी! ढाबा मालिक से मारपीट, वीडियो डिलीट कर किए सबूत मिटाने के प्रयास, अब 5 सस्पेंड
RAS मुक्ता राव क्या होगी अरेस्ट ? पत्नी के भावुक वीडियो के बाद आया पुलिस का रिएक्शन
ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू, तभी सास ने मारी बेडरूम में एंट्री, अगले दिन ι
HBO के The Last of Us सीजन 2 का दूसरा एपिसोड: जोएल की मौत ने दर्शकों को किया भावुक