नई दिल्ली। लखनऊ में आयोजित CSIR स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2025 के समापन समारोह में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की। इस दौरान विभिन्न संस्थानों के मध्य महत्वपूर्ण MoU का आदान-प्रदान भी हुआ। योगी ने कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पिछले 8.5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का एक बेहतरीन वातावरण दिया है। उत्तर प्रदेश फियरलेस बिजनेस और ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस का एक केंद्र बिंदु बना है। ट्रस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस उत्तर प्रदेश की नई पहचान है। सरकार हर योग्य स्टार्टअप के साथ खड़ी है। 2047 में भारत को विकसित बनाना है तो हमें उत्तर प्रदेश समेत हर जनपद को विकसित बनाना होगा।
योगी बोले, आज का युवा, कुछ नया करना चाहता है। वह लकीर का फकीर नहीं बन सकता। लेकिन उसको उसके अनुरूप वातावरण प्रदान करने का काम इस सोसाइटी और सरकार दोनों का है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के 77 उत्पादों को जीआई टैग मिला है। मुख्यमंत्री बोले, उत्तर प्रदेश एक ग्लोबल टेक और इनोवेशन के नए हब के रूप में अपने आप को स्थापित होते हुए देख रहा है। अक्सर होता यह था कि वैज्ञानिक लैब में शोध करते थे लेकिन वो लैंड तक नहीं पहुंच पाता था। पिछले दिनों लैब टू लैंड का एक अभियान चलाया गया और सभी कृषि वैज्ञानिक लैब से निकलकर अन्नदाता किसानों के पास उनकी लैंड तक पहुंचे थे और उनके सहयोग के लिए खड़े हुए थे। यह स्टार्टअप कॉन्क्लेव लैब टू इंडस्ट्री के आपस में कोलेबरेशन का नया माध्यम बना रहा है।
VIDEO | At the CSIR Startup Conclave 2025 in Lucknow, UP CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) says, "I want to express gratefulness to PM Modi for bringing CSIR startup conclave here in Lucknow. With this, an opportunity was given to showcase innovations to our scientists,… pic.twitter.com/ZlDgZ9JAoZ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश के अंदर हम लोगों ने स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए तेजी के साथ कार्य किया है। वर्तमान में 17,000 से अधिक स्टार्टअप उत्तर प्रदेश के अंदर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा, जो देश जितना अधिक इनोवेशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ावा देगा, वही दुनिया को लीड करेगा। विज्ञान और प्रौद्यागिकी के क्षेत्र में जो भी समाज जितना प्रगतिशील होगा दुनिया उसके पीछे जाएगी।
The post Yogi Adityanath At CSIR Startup Conclave-2025 : ट्रस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस उत्तर प्रदेश की नई पहचान, स्टार्टअप कॉन्क्लेव में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ appeared first on News Room Post.
You may also like
पाकिस्तान के खिलाफ जिहाद अफगान मुसलमानों का नैतिक कर्तव्य... तालिबानी कुलपति का फरमान
यूपी : बॉर्डर जिलों के स्कूलों का कायाकल्प, स्मार्ट क्लास और टैबलेट से शिक्षा को मिल रही नई उड़ान
पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर पप्पू यादव की तल्ख टिप्पणी, कहा- बंद फैक्ट्रियों को खुलवा कर दिखाएं
भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे स्वदेशी उत्पाद: सीएम मोहन यादव
Fertility Increase Tips- पुरुषों को फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए इन फूड्स का करें सेवन, जानिए तरीका