इस्लामाबाद। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान मौलाना मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकियों के मसले पर टालमटोल का रवैया अपना रहा है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के ताजा बयान से ये साफ हो रहा है। बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा कि जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मौलाना मसूद अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है। बिलावल ने ये भी कहा कि अगर भारत मसूद अजहर का लोकेशन पाकिस्तान को देता है, तो उसे गिरफ्तार करने में बहुत खुशी होगी। बिलावल भुट्टो ने ये भी दावा किया कि लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख हाफिज सईद आजाद नहीं जेल में है।
बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की पहचान करने में पाकिस्तान नाकाम रहा है। जब बिलावल से ये पूछा गया कि मसूद अजहर के बारे में भारत से जानकारी का इंतजार क्यों किया जा रहा है, तो बिलावल ने कहा कि जब किसी देश से आतंकवाद रोकने पर सहयोग करते हैं, तो दोनों अपनी-अपनी चिंता को साझा करते हैं। बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि अगर मसूद अजहर अफगानिस्तान में है, तो पश्चिमी देशों ने उसे ऐसे समूह को सौंप दिया है, जिसे वे कभी आतंकवादी कहते थे। पाकिस्तान के लिए संभव नहीं कि वो ऐसे काम करे, जो अफगानिस्तान में नाटो नहीं कर सका। बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान के लिए ये व्यक्ति (मसूद अजहर) या किसी अन्य खतरनाक शख्स को सक्रिय देखने की कोई वजह नहीं है।
बिलावल भुट्टो जरदारी की बात इसलिए समझ से परे है क्योंकि भारत ने कई बार डोजियर भेजकर पाकिस्तान को मसूद अजहर और हाफिज सईद समेत तमाम बड़े आतंकियों को गिरफ्तार कर सौंपने की मांग की है। मौलाना मसूद अजहर वांछित आतंकियों में शामिल है। मसूद अजहर पर साल 2001 के संसद पर हमले, 26/11 में मुंबई में हुए आतंकी हमले, 2016 में पठानकोट पर हमले और 2019 में पुलवामा हमले जैसे बड़े आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप है। मसूद अजहर को साल 2019 में संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी भी घोषित किया था। साल 1999 में मसूद अजहर को आईसी-814 विमान के अपहरण के बाद रिहा किया गया था। उसके बाद से ही वो सामने नहीं आया है। सिर्फ मसूद अजहर के भारत को धमकी देने वाले ऑडियो आते रहे हैं। बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर में अपने कई परिजनों की मौत के बाद भी मौलाना मसूद अजहर का ऑडियो आया था।
The post Bilawal Bhutto Zardari On Masood Azhar: आतंकियों की नकेल कसने पर पाकिस्तान का टालमटोल वाला रवैया जारी, मौलाना मसूद अजहर पर बिलावल भुट्टो जरदारी का ये बयान दे रहा सबूत appeared first on News Room Post.
You may also like
चलती ट्रेन से गिरी महिला के बच्चों को सुरक्षित किया गया, महिला की तलाश जारी
Infinix GT 20 Pro vs OnePlus 10 Pro: कौन है गेमिंग और कैमरा का बादशाह?
ind vs eng: यशस्वी जायसवाल ने बना डाला ये खास रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछे
PM Modi के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, ये सम्मान पाने वाले पहले विदेश नेता बने
सीबीआई ने उत्तर रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर और ट्रैकमैन को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार