नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। यूपी-बिहार में एक्ट्रेस की गजब की लोकप्रियता देखने को मिलती है। काजल जहाँ भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है। काजल राघवानी के को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। फ़ैन्स एक्ट्रेस की नई फ़िल्मों और गानों का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं ऐसे में अब काजल राघवानी के एक गाने ”मारो ढोकला नू स्वाद” को आज रिलीज कर दिया गया है तो चलिए बताते हैं इस बारे में विस्तार से…
काजल राघवानी का नया गाना:
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने अपना नया गाना ”मारो ढोकला नू स्वाद” आज रिलीज कर दिया गया है। ये गाना एक्ट्रेस की नई भोजपुरी फिल्म ”गुजराती बहू” का है जिसे आज रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को अलका झा ने गाया है। गाने के बोल अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है।। बता दें कि काजल राघवानी की इस फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है। गाने को B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
View this post on Instagram
काजल की फिल्म गुजराती बहू में एक्ट्रेस के साथ एक्टर प्रशांत सिंह नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर हैं। गाने के वीडियो में काजल राघवानी अपने ससुराल वालों को अपने हाथों के बने स्वादिष्ट ढोकले खिलाकर रिझाती हुई नजर आ रही हैं। गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। गाने के वीडियो में काजल राघवानी का लुक भी देखते ही बन रहा है। एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में काजल राघवानी का एक और सावन स्पेशल गीत “लइका दिलादी फरारी वाला” इस गाने को सुमित चंद्रवंशी और प्रीति राज ने मिलकर गाया है। गाने के बोल सुमित चंद्रवंशी ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक आर्यन पॉटर ने दिया है। काजल राघवानी के इस नए गाने को लियो भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने के वीडियो में काजल के साथ सुमित चंद्रवंशी भी नजर आ रहे हैं।
The post ढोकला खिलाकर ससुराल वालों को रिझा रही हैं काजल राघवानी, आपको भी पसंद आएगा गुजराती बहू का ये अंदाज appeared first on News Room Post.
You may also like
उत्तर प्रदेश: दलित को पेड़ से लटका कर पीटे जाने का क्या है पूरा मामला, अब तक क्या कार्रवाई हुई?
कार्टून: डर मत, आ जा
आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
VIDEO: PPL फाइनल में डबल ड्रामा! पहले बाउंड्री पर चमत्कारी कैच, फिर 90 सेकंड लेट होने पर अगला बल्लेबाज टाइम्ड-आउट
Flipkart Freedom Sale 2025: सेल में आईफोन खरीदने का मौका, हजारों रुपये की होगी बचत