नई दिल्ली। पाकिस्तान की हरकतों को दुनिया भर में उजागर करने के लिए मोदी सरकार सांसदों के जिस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विभिन्न देशों में भेजेगी उसमें अब ममता बनर्जी भी अपने सांसद को भेजने पर राजी हो गई हैं। तृणमूल कांग्रेस से अभिषेक बनर्जी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। इससे पहले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी सांसद यूसुफ पठान का नाम था। मगर पार्टी की ओर से अपने सासंद को भेजे जाने से इनकार कर दिया गया था। ममता बनर्जी की पार्टी के द्वारा अपने सांसद को प्रतिनिधिमंडल के साथ ना भेजने के चलते उनकी आलोचना हो रही थी। माना जा रहा है कि इसी के चलते अब ममता बनर्जी ने अपना फैसला बदल लिया है।
तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा गया, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को नामित किया है। ऐसे समय में जब दुनिया को आतंकवाद के बढ़ते खतरे का सामना करने के लिए एकजुट होना चाहिए, अभिषेक बनर्जी का प्रतिनिधिमंडल में शामिल होना पार्टी के दृढ़ विश्वास और स्पष्टता दोनों को उजागर करता है। उनकी उपस्थिति न केवल आतंकवाद के खिलाफ बंगाल के दृढ़ रुख को दर्शाएगी बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की सामूहिक आवाज को भी मजबूत करेगी।
We’re delighted to share that our Chairperson Smt. @MamataOfficial has nominated Nat'l GS Shri @abhishekaitc to represent Trinamool Congress in the all-party delegation for India’s global outreach against terrorism.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) May 20, 2025
At a time when the world must unite to confront the growing…
एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अपनी पार्टी के सांसद को प्रतिनिधिमंडल के साथ ना भेजने का कारण बताते हुए कहा था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीति का काम केंद्र सरकार का है इसलिए यह काम केंद्र को ही करने देना चाहिए। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने बैजयंत पांडा, रविशंकर प्रसाद, शशि थरूर, संजय कुमार झा, श्रीकांत एकनाथ शिंदे, कनिमोझी करुणानिधि और सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाले सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया है।
The post appeared first on .