नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर जारी विवाद के चलते ट्रेड डील फाइनल नहीं हो पा रही है। इस बीच भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि वो पहले भारत पर थोपे गए 25 फीसदी के अतिरिक्त टैरिफ को हटाएं उसके बाद ही व्यापारिक समझौते पर बातचीत होगी। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है। इससे एक बार फिर भारत का रुख क्लियर हो गया है जैसा कि पीएम नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके हैं कि वो देशहित से समझौता नहीं करेंगे।
दूसरी तरफ अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत समेत ऐसे देशों को चेतावनी दी है जो रूस से तेल खरीदते हैं। अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम का भारत पर अमेरिका के द्वारा लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ पर कहना है कि भारत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का समर्थन करने की कीमत चुका रहा है। इसके साथ ही उन्होंने चीन और ब्राजील को भी चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी देश रूस से तेल खरीद कर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उसकी सहायता कर रहे हैं उन सभी को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
लिंडसे ने कहा कि इन देशों के तेल खरीद के कारण बच्चों सहित निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं। भारत पुतिन के समर्थन की कीमत अदा कर रहा है और बहुत जल्द दूसरे देशों को भी कीमत चुकानी होगी। दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट में यह भी संभावना जताई जा रही है कि भारत ट्रंप के टैरिफ के बावजूद रूस के साथ तेल खरीद जारी रखते हुए सितंबर महीने में क्रूड ऑयल का आयात और बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि भारत पर टैरिफ लगाए जाने की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति की उन्हीं के देश में आलोचना हो रही है।
The post India-US Tariff Dispute : पहले 25 प्रतिशत टैरिफ हटाओ फिर होगी बातचीत, भारत ने ट्रेड डील पर अमेरिका को दिया स्पष्ट जवाब appeared first on News Room Post.
You may also like
IND vs CHN Highlights Asia Cup: भारत ने चीन को 19वीं बार रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक से हार के लिए मजबूर 'दुश्मन'
AFG vs PAK Match Prediction, UAE Tri-Series 1st T20: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए मैच प्रीडिक्शन और संभावित XI
प्रधान के अधिकार समाप्त करने के मामले में हाईकोर्ट सख्त, डीएम समेत आधा दर्जन अधिकारी तलब
यूक्रेन की रक्षा कंपनी फायर पॉइंट ने बढ़ा-चढ़ाकर बताई कीमत, जांच शुरू
ट्रक हाईजैक मामले में दो गिरफ्तार