बेंगलुरु। दुनिया में पहली बार भारत की एक महिला में सीआरआईबी एंटीजन वाला ब्लड मिला है। ये महिला कर्नाटक के कोलार जिले की है। 38 साल की महिला के ब्लड में जो सीआरआईबी एंटीजन है, वो दुनिया में पहले कहीं नहीं देखा गया। इस महिला को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उसकी सर्जरी होनी थी। महिला की सर्जरी के लिए ब्लड की जरूरत थी। ऐसे में डॉक्टरों ने ब्लड सैंपल निकालकर टेस्ट के लिए भेजा। लैब में जब ब्लड की जांच की गई, तो हैरत में डालने वाली रिपोर्ट आई। इसके बाद और जांच हुई और तब इस अनोखे एंटीजन वाले ब्लड ग्रुप का पता चला।
आमतौर पर ब्लड को ए, बी, एबी और ओ में पॉजिटिव और निगेटिव एंटीजन के जरिए अलग-अलग रखा जाता है। कर्नाटक की जिस महिला की सर्जरी होनी थी, उसका ब्लड ग्रुप ओआरएच पॉजिटिव था। उसके लिए ब्लड की व्यवस्था करने के वास्ते परिवार के 20 लोगों के सैंपल लिए गए, लेकिन जब सभी सैंपल को रोटरी बेंगलुरु टीटीके ब्लड सेंटर भेजा गया, तो वे महिला के ब्लड सैंपल से मैच ही नहीं हुए। इससे लैब के टेक्नीशियन समेत डॉक्टर भी भौंचक्के रह गए। ब्लड न मिलने के कारण महिला की इसके बिना ही सर्जरी कर दी गई। हालांकि, डॉक्टर ये जानने में जुटे कि आखिर महिला का ब्लड सैंपल किसी से मैच क्यों नहीं कर रहा?
इसके बाद महिला और परिवार के लोगों के ब्लड सैंपल ब्रिटेन के इंटरनेशनल ब्लड ग्रुप रेफरेंस लैब भेजा गया। वहां 10 महीने तक ब्लड को चेक किया गया कि आखिर किसी से सैंपल मैच क्यों नहीं कर रहा? अथक परिश्रम के बाद पता चला कि महिला के ब्लड में नया एंटीजन है। इसे सीआरआईबी नाम दिया गया। इटली में इसी साल जून के महीने में हुई एक बैठक में इसकी जानकारी साझा भी की गई। सीआरआईबी एंटीजन में सीआर का अर्थ क्रोमर और आईबी का अर्थ इंडिया और बेंगलुरु है। बता दें कि भारत में ही पहली बार ‘बॉम्बे ग्रुप’ का भी एक व्यक्ति मिला था।
The post What Is CRIB Antigen Blood In Hindi: जानिए क्या है सीआरआईबी एंटीजन ब्लड?, दुनिया में पहली बार भारत की महिला में मिला appeared first on News Room Post.
You may also like
Weather update: राजस्थान के 6 जिलों में आज तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी, कई जगहों पर बाढ़ के हालात
ग्वालियर : सात शक्ति दीदियाँ आज जिले के पेट्रोल पंपों पर संभालेंगीं फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी
भोपाल-इंदौर में आज से बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल
राजस्थान के कई जिलों में 2 अगस्त तक स्कूल बंद करने के आदेश लेकिन टीचर्स को रहना होगा उपस्थित, जानिए क्या है वजह ?
इजरायली चेकपॉइंट के जरिए पहुंच रही सहायता सामग्री, फिर भी गाजा में वितरण मुश्किल: यूएन मानवाधिकार कार्यकर्ता