नई दिल्ली। पाकिस्तान सेना के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका से भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब अमेरिका की धरती से किसी तीसरे देश को परमाणु हमले की धमकी दी गई। अमेरिका के दौरे पर गए आसिम मुनीर ने वहां पाकिस्तान के मानद वाणिज्य दूत और कारोबारी अदनान असद की ओर से ब्लैक टाई डिनर के मौके पर मौजूद पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए धमकी दी। फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्र है। अगर लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को साथ लेकर डूबेंगे।
पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत की ओर से सिंधु नदी पर किसी बांध को बनाने पर उसे मिसाइल हमले से नष्ट करने की बात भी कही। आसिम मुनीर ने कहा कि सिंधु नदी किसी परिवार की जागीर नहीं है और हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है। आसिम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान एक ट्रक और भारत फेरारी कार की तरह है। पाकिस्तान के फील्ड मार्शल ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ट्रक और फेरारी की टक्कर होगी, तो आप समझ सकते हैं किसे ज्यादा नुकसान होगा। आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ जहर उगला। उन्होंने कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या, कतर में भारत के आठ नौसेना अफसरों की गिरफ्तारी और कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी के मामलों के बारे में कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद में लिप्त है।
आसिम मुनीर ने इससे पहले 15 अप्रैल 2025 को भारत के खिलाफ जहर उगला था। तब पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान आसिम मुनीर ने कहा था कि बहुत शहादत देकर बुजुर्गों ने पाकिस्तान हासिल किया। आसिम मुनीर ने ये भी कहा था कि हिंदू और मुस्लिम खान-पान और रीति रिवाजों में अलग-अलग हैं। आसिम मुनीर के जहर उगलने के बाद ही पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में धर्म पूछकर 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकियों और वहां की सेना को चार दिन के संक्षिप्त युद्ध में बड़ा सबक भी सिखाया। बावजूद इसके पाकिस्तान के फील्ड मार्शल ने अमेरिका की धरती से फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है।
The post Asim Munir Threat To India: पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका से भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी, कहा- हम डूबेंगे तो आधी दुनिया को साथ लेकर appeared first on News Room Post.
You may also like
Healthy Snacks : एनर्जी बढ़ाने के लिए खाएं खजूर या केला? रिसर्च में आया चौंकाने वाला रिजल्ट
धर्मस्थला में अब धर्म रक्षा सम्मेलन की तैयारी
ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर-2' सिनेमाघरों में 14 अगस्त को देगी दस्तक
रोहड़ू में पांच साल के बच्चे से अश्लील हरकत, मिस्त्री पर एफआईआर
हिमाचल में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले, अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे