नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है वो पूरे गाजा को नियंत्रण में लेंगे। इसके बाद से इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने गाजा में अपना अभियान तेज कर दिया है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने गाजा के बड़े शहरों में से दूसरे नंबर पर आने वाले खान यूनिस और आसपास के क्षेत्रों को खाली कराने का अभियान शुरू कर दिया है। इसी के साथ आईडीएफ ने फिलिस्तीनी नागरिकों से तुंरत दक्षिणी गाजा छोड़कर जाने को कहा है। नेतन्याहू ने ऐसे समय पर यह ऐलान किया है जब कतर की राजधानी दोहा में इजरायल और हमास के बीच शांति वार्ता की नई कोशिशों पर चर्चा हो रही है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेंजामिन नेतन्याहू ने दोहा में मौजूद इजरायली अधिकारियों से फिलहाल वहीं रुकने को बोला है। नेतन्याहू ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, गाजा में लड़ाई बहुत तेज है और हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हम गाजा पट्टी के सभी इलाकों को अपने नियंत्रण में लेंगे और इसमें हम हार नहीं मानेंगे, हालांकि सफल होने के लिए हमें काम को उस तरह से करना होगा जिसे रोका न जा सके। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा, हमें व्यवहारिक और कूटनीतिक दोनों कारणों से गाजा के लोगों को अकाल की ओर जाने से रोकना चाहिए। सिर्फ इजरायल ही नहीं हमारे मित्र देश भी बड़े पैमाने पर भुखमरी की तस्वीरों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए जीत हासिल करने के लिए हमें किसी भी तरह समस्या का हल निकालना होगा।
बता दें कि एक दिन पहले ही नेतन्याहू ने संघर्ष विराम को लेकर कुछ शर्तें रखी थीं। उन्होंने कहा था कि हमारे सभी बंधकों को रिहा करने के बाद ही किसी भी प्रस्ताव पर बातचीत होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि गाजा को हथियार मुक्त करना होगा और हमास के आतंकियों को गाजा छोड़कर जाना होगा।
The post appeared first on .
You may also like
Rajasthan : IAS ऑफिसर पर BJP विधायक के पिस्टल तानने का मामला पकड़ रहा है तुल, जानें अपडेट...
5 साल की बच्ची की अनोखी कहानी: नेल-पॉलिश लगाते समय आई गंभीर समस्या
कमेटी का गठन नहीं, गैर सरकारी सदस्यों के बिना होगी अपीलों पर सुनवाई
आर्थिक मामलों के विभाग ने ब्रोकरों के लिए कारोबार में आसानी बढ़ाने के लिए नियमों में किया संशोधन
शादी समारोह में आयी किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, पांच गिरफ्तार