Next Story
Newszop

SIT Formed In Businessman Gopal Khemka Murder Case : बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित, सामने आया सीसीटीवी वीडियो, सियासी पारा गर्म

Send Push

नई दिल्ली। बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या पटना में शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर पहले ही गोपाल खेमका के अपार्टमेंट के बाहर छुपा हुआ थे। जैसे ही उनकी खेमका की कार वहां पहुंची, हमलावर ने उनको गोली मार दी और फरार हो गया। यह घटना पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई। वहीं इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। पटना के एसपी सिटी सेंट्रल के नेतृत्व में एसआईटी टीम जांच करेगी। वहीं गोपाल खेमका की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दूसरी तरफ इस हत्याकांड को लेकर प्रदेश में सियासी पारा गर्म हो गया है।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावर गोपाल खेमका के अपार्टमेंट के बाहर पहले से ही घात लगाकर दो कारों के बीच छिपकर बैठा था। गोपाल खेमका की कार जैसे ही वहां पहुंची और वो अपनी कार से उतरने लगे तो आरोपी ने उनको गोली मार दी। सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ एक ही हमलावर दिख रहा है। गोपाल खेमका के परिजनों को आरोप है कि स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर डेढ़ घंटे के बाद पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से एक खाली खोखा और एक कारतूस मिला है। 6 साल पहले 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या हो गई थी।

उधर, इस हत्याकांड को लेकर विपक्ष ने बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा, आखिर उस पीड़ित परिवार पर क्या बीत रही होगी, बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। आखिर यह हो क्या रहा है? जेडीयू नेता नीरज कुमार ने गोपाल खेमका की हत्या हमारे लिए चुनौती है, एसआईटी का गठन किया है और बहुत जल्द हत्याकांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं बीजेपी नेता गुरु प्रकाश ने कहा, मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री ने इस घटना पर संज्ञान लिया है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

The post SIT Formed In Businessman Gopal Khemka Murder Case : बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित, सामने आया सीसीटीवी वीडियो, सियासी पारा गर्म appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now