इंटरनेट डेस्क। प्राध्यापक (स्कूल लेक्चरर) एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक (स्कूल लेक्चरर) एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा 2024 की तीन विषयों की तिथियों में बदलाव किया है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद लिया गया, क्योंकि परीक्षा की तारीखें यूजीसी नेट से टकरा रही थीं।
खबरों की माने तो दरअसल, अभ्यर्थियों की लगातार मांग और आंदोलन के बाद यह सफलता मिली। बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की इस भर्ती परीक्षा में 2202 पदों के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
शेड्यूल
RPSC के नए शेड्यूल के अनुसार, ग्रुप A के संस्कृत पेपर-2 की परीक्षा अब 25 जून के बजाय 5 जुलाई 2025 को होगी। ग्रुप B के राजनीति विज्ञान के पेपर-1 (जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज) और पेपर-2, जो 26 जून को होने थे, अब 6 जुलाई 2025 को आयोजित होंगे। इसी तरह, समाजशास्त्र पेपर-2 भी 29 जून के बजाय 6 जुलाई 2025 को होगा। हालांकि, ग्रुप B के राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान का पेपर स्थगित किया गया है, लेकिन समाजशास्त्र और ग्रुप B के अन्य विषयों के लिए सामान्य ज्ञान की परीक्षा 26 जून 2025 को सुबह 10:00 से 11:30 बजे होगी।
pc- gateiit.com
You may also like
गुरु दत्त क्यों कहने लगे थे- 'मुझे लगता है, मैं पागल हो जाऊंगा'
Banks closed: आज जा रहे हैं किसी काम से बैंक तो नहीं होगा आपका काम, इस कारण बंद हैं आज देशभर में बैंक
Offbeat: 6 साल की लड़कियों के होने लगेंगे बच्चे, कीड़े-मकोड़ों की तरह हो जाएगी लोगों की जिंदगी, बेहद खौफनाक है कलियुग के अंत की भविष्यवाणी
बीमा घोटाले की परतें: मरे हुए 'ज़िंदा', ठगे गए कई परिवार, कहां तक फैले हैं घोटाले के तार?- ग्राउंड रिपोर्ट
स्टॉक मार्केट में क्रीजैक की जोरदार एंट्री, लिस्टिंग के बाद शेयरों को मिला खरीदारी का सपोर्ट