इंटरनेट डेस्क। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं, लेकिन संन्यास की घोषणा के बाद वह पहली बार कुछ बोले है। उन्होंने लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बढ़ती उम्र के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा हैं। बता दें कि विराट 36 साल के हो चुके हैं। उन्होंने 12 मई 2025 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लंदन में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की ओर से अपने यूवीकैन फाउंडेशन के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में कोहली समेत दुनियाभर के क्रिकेट और अन्य फील्ड से जुड़े लोग पहुंचे थे। टीवी प्रजेंटर गौरव कपूर के यह कहने पर कि लोग उन्हें मैदान पर मिस करते हैं तो विराट ने मुस्कराते हुए कहा, मैंने दो दिन पहले अपनी दाढ़ी में कलर किया था। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े तो समझ आ जाता है कि अब समय रिटायरमेंट आ गया है।
बता दें कि कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट (210 पारी) में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए।
pc- thefederal.com
You may also like
इंग्लैंड के खिलाफ तासरे टेस्ट से पहले लॉर्ड्स में शार्दुल ठाकुर ने छुए जसप्रीत बुमराह के पैर, वायरल हुआ दोनों का मस्तीभरा वीडियो
वो सफल हो या असफल, उसे पर्याप्त मौके दें, करुण नायर के समर्थन में बोले आकाश चोपड़ा
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मुश्किलें बढ़ीं! BNS की धारा 111 के तहत FIR, अब गैंग से जुड़ना पड़ेगा भारी
अब नहीं रखना होगा मिनिमम बैलेंस! इन 5 बैंकों ने बदल दिए नियम, जानिए आप भी तो नहीं हैं ग्राहक?
उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का किया शुभारंभ