Next Story
Newszop

India-Ukraine: पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच हुई लंबी वार्ता, भारत आ सकते हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति

Send Push

इंटरनेट डेस्क। रूस यूक्रेन यु़द्ध को समाप्त करने को लेकर ट्रंप और पुतिन के बीच बैठक होने वाली है। इस बैठक के बीच एक बड़ी खबर हैं और वो ये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन से संबंधित हालिया घटनाक्रमों पर अपने विचार पीएम मोदी से साझा किए।

image

जेलेंस्की ने भारत का जताया आभार
रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान तथा शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के प्रति जेलेंस्की ने भारत का आभार जताया। संघर्ष को खत्म करने के संबंध में भारत ने हर संभव सहयोग देने की बात कही है। बता दें कि दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति की भी समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। वे संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।

image

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग पर की चर्चा
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक लंबी और महत्वपूर्ण बातचीत हुई, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक कूटनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ बातचीत में रूसी ऊर्जा, विशेष रूप से तेल निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि रूस की युद्ध को फंड करने की क्षमता को कम किया जा सके। उन्होंने कहा, हर उस नेता को मॉस्को को स्पष्ट संदेश देना चाहिए जो रूस पर प्रभाव डाल सकता है। बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने पीएम मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया। वहीं, पीएम मोदी ने भी उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया।

pc- DD news, jagran, DD news

Loving Newspoint? Download the app now