इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस पार्टी के लिए आज का दिन बड़ा होने वाला है। कांग्रेस बुधवार को पटना में बिहार विधानसभा चुनाव, आरक्षण की सीमा बढ़ाने सहित राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेगी। पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेसकार्यसमिति की अहम बैठक होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित सभी बड़े नेता शामिल होंगे।

आजादी के बाद हो रही बैठक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आजादी के बाद बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की यह पहली बैठक है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार कांग्रेस के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यसमिति सदस्यों के अलावा बैठक में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और विधानमंडल दल के नेता शामिल होंगे।

क्या बोले वेणुगोपाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा आज, जब बिहार एक ओर आशा, सामाजिक न्याय और विकास की राजनीति और दूसरी तरफ घृणा, हिंसा, बेरोजगारी और संविधान को नष्ट करने के बीच के दोराहे पर खड़ा है, हमारी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बिहार के लोगों को बिहार के कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का संदेश देने के लिए ही आयोजित की जा रही है।
pc- youtube,aaj tak,ndtv.in
You may also like
सुख-शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए पद्मनाभ द्वादशी पर करें भगवान विष्णु के 'पद्मनाभ' स्वरूप की विधिवत पूजा
भारतीय शेयर बाजार की मिश्रित शुरुआत, मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी
Ahmedabad Test Highlights: कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे सिराज और बुमराह, 162 रन पर पूरी टीम को भेजा पैवेलियन
दिल्ली: कापसहेड़ा में मुठभेड़ के बाद राजस्थान के दो बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल
Rajasthan: सीएम शर्मा ने सहकार सदस्यता अभियान किया शुरू, कहा-कांग्रेस ने सहकारिता को बना दिया था भ्रष्टाचार का अड्डा