इंटरनेट डेस्क। चुनाव आयोग ने भारत के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा। जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के कारण भारत के उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया था और यह चुनाव कराना आवश्यक हो गया है। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था।
जारी हुई अधिसूचना
चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 7 से 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी, उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे और उसी दिन रात को परिणाम घोषित होंगे।
कैसे होगा उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान?
जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति का चुनाव पोस्टल-बैलट से होता है, वोट देने वाले सांसदों को सभी प्रत्याशियों के आगे वरीयता क्रम में अंक अंकित करने होते हैं, यह अंक भारतीय, रोमन या मान्यता प्राप्त भारतीय भाषाओं में दिए जा सकते हैं, लेकिन शब्दों में नहीं, पहली वरीयता देना अनिवार्य है, बाकी वरीयताएं वैकल्पिक होती हैं, चुनाव आयोग मतदान के लिए विशेष स्याही वाली कलम देता है, जिसे मतदान केंद्र पर ही उपलब्ध कराया जाता है। मतदान के लिए किसी अन्य पेन का इस्तेमाल करने पर वोट अमान्य घोषित कर दिया जाता है।
pc- samaylive.com
You may also like
Trump Tariff Order Explained: ट्रंप का टैरिफ आदेश बदल सकता है या नहीं, भारत के लिए क्या है इसका मतलब? जानें हर सवाल का जवाब
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, अनाथ बच्चों को भी मिलेगा शिक्षा का अधिकार
क्या न्यायालय बांटेगा सच्चा भारतीय होने का प्रमाण पत्र : विजय वडेट्टीवार
Hundred Men's 2025: राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ पांच शूटर गिरफ्तार